सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   Protected trees are being cut down for bonfires; when people protested, the wood was taken away.

Mau News: अलाव के लिए काटे जा रहे सरंक्षित पेड़, विरोध पर उठाई लकड़ी

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:18 AM IST
विज्ञापन
Protected trees are being cut down for bonfires; when people protested, the wood was taken away.
कुर्थीजाफरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में अलाव के लिए हरी लकड़ी गिराई गई। संवाद
विज्ञापन
- नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर के में प्रतिबंधित लकड़ी के प्रयोग से लोगाें में रोष
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
मऊ। नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर के कई वार्डों में अलाव जलाने के लिए शासन की तरफ से संरक्षित हरे पाकड़, पीपल और बरगद के पेड़ों की लकड़ियों को जलावन के लिए गिराने का मामला सामना आया है। लकड़ी के उपयोग की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। नगर पंचायत के हिंदू मोहल्ले में जब ऐसी लकड़ी का अलाव के लिए प्रयोग हुआ तो लोगों ने विरोध किया। विरोध के बाद आनन फानन में प्रतिबंधित पेड़ों की हरी लड़कियों को हटाया गया।
कुर्थीजाफरपुर में 15 वार्ड हैं, इन सभी वार्ड में 14 स्थानों को अलाव जलाने के लिए चिह्नित किया गया है। आठ जनवरी की रात को नगर पंचायत के वार्ड में संरक्षित पेड़ों की हरी लकड़ी को अलाव के लिए गिरा दिया गया। पाकड़, पीपल और बरगद की हरी लकड़ी को देखने के बाद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। देर रात को ही लोग सोशल मीडिया पर नगर पंचायत पर आरोप लगाते हुए पोस्ट करने लगे। अमर उजाला की टीम ने प्रतिबंधित लकड़ी के प्रयोग के मामले में पड़ताल की। वार्ड-11 के सभासद चंदन चौबे ने बताया कि बीते गुरुवार को उनके वार्ड में संरक्षित हरे पेड़ की लकड़ी का अलाव के लिए गिराया गया था। न्यूनतम आठ डिग्री के तापमान में हरे पेड़ की लकड़ी को जलाने में लोगों को पसीना आ रहा है। जानकारी नगर पंचायत प्रशासन को दी गई, जिसके बाद वार्ड से हरी लकड़ी को हटाया गया। वार्ड-14 के सभासद प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि उनके वार्ड में भी हरे पेड़ की लकड़ी गिराई गई थी। शिकायत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद लकड़ी को हटाया गया। बताया कि बीते 30 दिसंबर, 4 और 9 जनवरी को भी उनके वार्ड में हरी लकड़ी गिराई गई थी। इसी तरह का आरोप कुछ वार्ड निवासी ने भी लगाया कि कहा कि बीते 22 दिनाें से अधिक ठंड होने से कई जगहों पर अलाव जलाने की मांग की गई थी, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से अलाव के लिए कोई पहल नहीं की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

-------------------
मुहम्मदाबाद गोहना के शाहिद के पास है टेंडर
प्रभारी अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्र ने बताया कि नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर में ठंड के दौरान लकड़ी देने के लिए मुहम्मदाबाद गोहना निवासी शाहिद को लकड़ी की सप्लाई का टेंडर दिया है। वार्ड निवासियों का आरोप है कि शाहिद ने बाजार निवासी एक टाल करोबारी को लकड़ी का जिम्मे सौंप दिया है। वह भी मनमाने ढंग से काम करता है।
----------------------
कंबल वितरण में भी अनियमितता
नगर पंचायत के सदस्यों का कहना है कि बीते दिनाें बोर्ड की बैठक में हर वार्ड में 150 कंबल वितरण की मांग की गई है। अभी नगर पंचायत प्रशासन की ओर से मात्र एक वार्ड के लिए महज 60 कंबल दिए गए हैं। सभासदों का आरोप है कि कंबल वितरण में भी अनियमितता हो रही है।
---------------------
वर्जन -
नगर पंचायत के वार्ड में संरक्षित हरी लकड़ी के गिराने की शिकायत के बाद संबंधित ठेकेदार को हिदायत दी गई है। जिन जगहों पर हरी लकड़ी मिली उसे हटाकर सूखी लकड़ी भेज दी गई। इसकी निगरानी भी हो रही है।
- देवेश मिश्र, प्रभारी नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed