{"_id":"6963fb7bf753aa3b530b87a1","slug":"following-the-special-summary-revision-the-number-of-female-voters-in-the-district-decreased-by-170705-mau-news-c-295-1-mau1001-139188-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: एसआईआर के बाद जिले में 1,70,705 महिला वोटर घटीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: एसआईआर के बाद जिले में 1,70,705 महिला वोटर घटीं
विज्ञापन
विज्ञापन
55.04 फीसदी पुरुष वोटर हैं तो 44.96 प्रतिशत हैं महिला
संवाद न्यूज एजेंसी
मऊ। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद पुरुषों के साथ 1,70,705 महिला वोटर भी घट गई हैं। जिले में अब अब एक हजार पुरुष के मुकाबले 817 महिला वोटर बनेंगी। एसआईआर से पहले जनपद में पहले कुल 17,13,350 मतदाता थे, जिसमें पुरुषों की संख्या 9,07,290 थी तो महिला वोटरों की संख्या 8,06,006 थी। एसआईआर के बाद घोषित मतदाता सूची में महिला वोटरों की संख्या घटकर 6,85,301 रह गई है। लिंगानुपात में भी गिरावट आई है, 1000 पुरुषों की तुलना में महिला 817 महिला मतदाता हो गई हैं, जो पहले 888 थीं।
जिले में एसआईआर के बाद कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 13 हजार 127 हो गई है। इसमें 7,77,782 पुरुष और 6,35,301 महिला वोटर हैं। जिले में 55.04 प्रतिशत पुरुष वोटर तो 44.96 फीसदी महिला वोटर रह गई हैं। एसआईआर से पहले देखा जाए तो एक लाख 70 हजार 705 महिला वोटर घट गई हैं। एसआईआर के पहले जनपद में पुरुष वोटरों की कुल संख्या 9,07,290 थी और महिला वोटर 8,06,006 थी। एसआईआर के बाद लिंगानुपात के आंकड़े देखे तो मधुबन विधानसभा में एक हजार पुरुष के मुकाबले 832 महिलाएं, घोसी विधानसभा में 806, मुहमदाबाद गोहन विधानसभा में 819 और मऊ सदर विधानसभा में 813 महिलाएं वोटर हैं। इतना ही नहीं जनपद के चारों विधानसभा में थर्ड जेंडर के मतदाताओं में भी गिरावट आई है। पहले जहां 54 मतदाता थे, जो घटकर 44 पहुंच इस प्रकार 10 मतदाता कम हुए है। वर्तमान में विधानसभा में 21, घोसी विधानसभा में 07, मुहम्मदाबाद गोहन विधानसभा में 08 और मऊ सदर विधानसभा में 18 थर्ड जेंडर वोटर हैं।
-- -- -
तीन लाख वोटरों के हटे गए सूची से
प्रथम चरण के एसआईआर प्रकिया के बाद जिले के कुल तीन लाख छह मतदाताओं के नाम विभिन्न कारणों से हटाए गए हैं। इस दौरान नो मैपिंग वाले मतदाताओ की संख्या 77 हजार है। नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी की जाएगी। इसके बाद उन्हें निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित 13 प्रपत्र दिखाना होगा। डीएम प्रवीण मिश्रा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने या बदलाव को लेकर किसी भी शिकायत, दावे या आपत्तियों के लिए 6 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद 27 फरवरी तक उसका निस्तारण किया जाएगा।
-- -- -- -
कौन सा फॉर्म भरें
- फॉर्म 6 भरें : 18 साल की उम्र पूरी कर पहली बार नया वोटर बनने के लिए।
- फॉर्म 7 भरें : वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए, आपत्तियों और पहले के शामिल नाम में सुधार के लिए।
- फॉर्म 8 भरें : निवास स्थान बदलने/मौजूदा सूची में सुधार/वोटर कार्ड बदलने/दिव्यांगों को चिह्नित करने के लिए।
- किसी दूसरे राज्य से आकर यूपी में बसे हैं तो नाम जोड़वाने के लिए घोषणापत्र दें, जो यूपी निर्वाचन आयोग की साइट पर उपलब्ध है
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मऊ। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद पुरुषों के साथ 1,70,705 महिला वोटर भी घट गई हैं। जिले में अब अब एक हजार पुरुष के मुकाबले 817 महिला वोटर बनेंगी। एसआईआर से पहले जनपद में पहले कुल 17,13,350 मतदाता थे, जिसमें पुरुषों की संख्या 9,07,290 थी तो महिला वोटरों की संख्या 8,06,006 थी। एसआईआर के बाद घोषित मतदाता सूची में महिला वोटरों की संख्या घटकर 6,85,301 रह गई है। लिंगानुपात में भी गिरावट आई है, 1000 पुरुषों की तुलना में महिला 817 महिला मतदाता हो गई हैं, जो पहले 888 थीं।
जिले में एसआईआर के बाद कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 13 हजार 127 हो गई है। इसमें 7,77,782 पुरुष और 6,35,301 महिला वोटर हैं। जिले में 55.04 प्रतिशत पुरुष वोटर तो 44.96 फीसदी महिला वोटर रह गई हैं। एसआईआर से पहले देखा जाए तो एक लाख 70 हजार 705 महिला वोटर घट गई हैं। एसआईआर के पहले जनपद में पुरुष वोटरों की कुल संख्या 9,07,290 थी और महिला वोटर 8,06,006 थी। एसआईआर के बाद लिंगानुपात के आंकड़े देखे तो मधुबन विधानसभा में एक हजार पुरुष के मुकाबले 832 महिलाएं, घोसी विधानसभा में 806, मुहमदाबाद गोहन विधानसभा में 819 और मऊ सदर विधानसभा में 813 महिलाएं वोटर हैं। इतना ही नहीं जनपद के चारों विधानसभा में थर्ड जेंडर के मतदाताओं में भी गिरावट आई है। पहले जहां 54 मतदाता थे, जो घटकर 44 पहुंच इस प्रकार 10 मतदाता कम हुए है। वर्तमान में विधानसभा में 21, घोसी विधानसभा में 07, मुहम्मदाबाद गोहन विधानसभा में 08 और मऊ सदर विधानसभा में 18 थर्ड जेंडर वोटर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन लाख वोटरों के हटे गए सूची से
प्रथम चरण के एसआईआर प्रकिया के बाद जिले के कुल तीन लाख छह मतदाताओं के नाम विभिन्न कारणों से हटाए गए हैं। इस दौरान नो मैपिंग वाले मतदाताओ की संख्या 77 हजार है। नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी की जाएगी। इसके बाद उन्हें निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित 13 प्रपत्र दिखाना होगा। डीएम प्रवीण मिश्रा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने या बदलाव को लेकर किसी भी शिकायत, दावे या आपत्तियों के लिए 6 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद 27 फरवरी तक उसका निस्तारण किया जाएगा।
कौन सा फॉर्म भरें
- फॉर्म 6 भरें : 18 साल की उम्र पूरी कर पहली बार नया वोटर बनने के लिए।
- फॉर्म 7 भरें : वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए, आपत्तियों और पहले के शामिल नाम में सुधार के लिए।
- फॉर्म 8 भरें : निवास स्थान बदलने/मौजूदा सूची में सुधार/वोटर कार्ड बदलने/दिव्यांगों को चिह्नित करने के लिए।
- किसी दूसरे राज्य से आकर यूपी में बसे हैं तो नाम जोड़वाने के लिए घोषणापत्र दें, जो यूपी निर्वाचन आयोग की साइट पर उपलब्ध है