{"_id":"6963ffed36dda016340894c0","slug":"at-the-cm-jan-arogya-mela-1904-people-underwent-health-check-ups-mau-news-c-295-1-mau1002-139187-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: सीएम जनआरोग्य मेले में 1904 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: सीएम जनआरोग्य मेले में 1904 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मऊ। जिले की सभी 44 पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 1904 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मेला में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य जांच के बाद परामर्श के बाद दवा दी गई। सीएमओ डाॅ. संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में आने वाले अधिकतर मरीज वायरल की संक्रमण वाले थे।
मरीजों के रक्त की जांच के बाद ही विशेषज्ञों की टीम ने सभी का उपचार किया। किशोर और किशोरियों को भी साफ-सफाई के बारे में बताया गया। ठंड से बचाव के लिए मरीजों को तीन लेयर के कपड़े पहनने के साथ बच्चों और बुजुर्ग के विशेष देखभाल करने की सलाह दी।
बताया कि स्वास्थ्य मेले में 1904 मरीजों का उपचार किया गया, इसमें 927 पुरुष, 823 महिला और 154 बच्चे शामिल थे। इस दौरान चिरैयाकोट में सबसे अधिक 193 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सबसे कम अदरी पीएचसी पर सिर्फ 35 लोग उपचार के लिए आए थे। संवाद
Trending Videos
मऊ। जिले की सभी 44 पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 1904 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मेला में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य जांच के बाद परामर्श के बाद दवा दी गई। सीएमओ डाॅ. संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में आने वाले अधिकतर मरीज वायरल की संक्रमण वाले थे।
मरीजों के रक्त की जांच के बाद ही विशेषज्ञों की टीम ने सभी का उपचार किया। किशोर और किशोरियों को भी साफ-सफाई के बारे में बताया गया। ठंड से बचाव के लिए मरीजों को तीन लेयर के कपड़े पहनने के साथ बच्चों और बुजुर्ग के विशेष देखभाल करने की सलाह दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि स्वास्थ्य मेले में 1904 मरीजों का उपचार किया गया, इसमें 927 पुरुष, 823 महिला और 154 बच्चे शामिल थे। इस दौरान चिरैयाकोट में सबसे अधिक 193 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सबसे कम अदरी पीएचसी पर सिर्फ 35 लोग उपचार के लिए आए थे। संवाद