मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक से गुजर रही सवारियों से भरी एक ट्रेन के पहिए से अचानक धुंआ निकालने लगा। जिसे देख किसी तरह यात्रियों ने ट्रेन को रुकवाया। इस दौरान ट्रेन में अफरा तफरी का माहौल बन गया और हर कोई घबरा गया। चूंकि यह धुंआ ट्रेन के जनरल डब्बे के पहियों से निकल रहा था, जिस पर सवारियों से खचाखच भरे इस डब्बे को आनन फानन में खाली कराया गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टाफ, सुरक्षा गार्ड, ड्राइवर, और आरपीएफ जवानों के साथ ही हरसूद थाना बल ने ट्रेन की जांच की।
जांच के दौरान जनरल कोच के पहिये के नीचे से आग की लपटें भी उठती दिखीं। जिन्हें यात्रियों की सहायता से पानी डालकर बुझाया गया। इस दौरान करीब आधा घंटा ट्रेन खड़ी रही। जिसके बाद सुरक्षा स्टाफ की हरी झंडी मिलते ही ट्रेन को रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी के चलते ट्रेन के पहियों के ब्रेक सिस्टम में घर्षण के चलते इस तरह का हादसा हुआ था। जिसमें किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, इसलिए ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
ये भी पढ़ें-
ट्रांसफर से टूटे जस्टिस रमण, फेयरवेल में बोले ईश्वर नहीं भूलता, उन्हें दुःख उठाना पड़ेगा
खंडवा जिले से गुजर रही काशी एक्सप्रेस की एक जनरल बोगी के पहियों के पास मंगलवार शाम आग लगने का मामला सामने आया है। जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान ट्रेन क्रमांक 15017, काशी एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक मुंबई से गोरखपुर जा रही की ओर जा रही थी। इस बीच आग लगने और धुआं उठने की घटना से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। घटना खंडवा जिले के चारखेड़ा रेलवे स्टेशन से लगे तवा ब्रिज के पास हुई। जिसकी सूचना मिलते ही ट्रेन को तत्काल रुकवाया गया, जिसके बाद जिस बोगी के पहिए से धुआं उठ रहा था, उसमें सवार यात्रियों को फौरन नीचे उतारा गया। इसके बाद जनरल डिब्बे के पहिए के पास लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। हालांकि फ़िलहाल आग लगने और धुआं उठने का कारण अज्ञात है। जिसे रेलवे के तकनीकी विभाग की जांच के बाद ही बताया जा सकेगा।