{"_id":"682c5c3d22a8581bf105b64e","slug":"video-bilaspur-35407-students-in-the-district-appeared-for-the-my-city-100-ratna-scholarship-exam-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: जिले में 35,407 विद्यार्थियों ने दी मेरे शहर के 100 रत्न छात्रवृत्ति परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: जिले में 35,407 विद्यार्थियों ने दी मेरे शहर के 100 रत्न छात्रवृत्ति परीक्षा
हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा के सौजन्य से जिले में मंगलवार को मेरे शहर के 100 रत्न छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की गई। जिले में 35,407 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी। परीक्षा जिले के 222 सरकारी और निजी स्कूलों में हुई, जिसमें छठी से 12वीं कक्षा तक बच्चों ने हिस्सा लिया। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई, जिसमें बच्चों ने टिक मार्क कर प्रश्नों के उत्तर दिए। छठी से 12वीं कक्षा तक के सभी बच्चों को एक जैसा प्रश्न पत्र आया था। यह परीक्षा 50 अंक की थी। परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान और सामाजिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न आए थे। मेरे शहर के 100 रत्न छात्रवृत्ति परीक्षा में जिले के हर विधानसभा क्षेत्र से 100 मेधावी बच्चों का चयन किया जाएगा और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी, ताकि कमजोर वर्ग के मेधावी बच्चे बड़ी परीक्षाओं की तैयारी के साथ छोटी कक्षाओं में ही अपने कॅरियर को चुन सकें। समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश का क्रेक अकादमी के साथ एमओयू साइन हुआ है जिसके अनुसार अकादमी छठी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, छात्रवृति परीक्षाएं, सामान्य ज्ञान, कॅरियर से संबंधित कोचिंग, 11वीं, 12वीं कक्षा के बच्चों को जेईई, नीट, यूपीएससी, एचएएस, जुडिशरी, सीएलएटी, एसएससी बैंक, पोस्ट ऑफिस, रेलवे, डिफेंस, स्किल डोल्वमेंट आदि की बच्चों को निशुल्क में कोचिंग दी जाएगी। जिले में सरकारी स्कूलों में 175 उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक, 86 माध्यमिक स्कूलों और निजी स्कूलों में 17 वरिष्ठ माध्यमिक, 47 उच्च, 15 माध्यमिक पाठशालाओं के बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया।
जिले के 222 सरकारी व निजी स्कूलों में मंगलवार को मेरे शहर के 100 रत्न छात्रवृत्ति परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में चयनित बच्चों को क्रेक अकादमी की ओर से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।- निशा गुप्ता, उपनिदेशक, शिक्षा गुणवत्ता बिलासपुर।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।