{"_id":"682c6539017bb021a70d3e07","slug":"video-trials-of-players-were-held-at-the-sports-stadium-for-admission-into-pithoragarh-sports-college-and-hostel-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh: स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के लिए 104 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, स्टेडियम में ट्रायल संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh: स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के लिए 104 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, स्टेडियम में ट्रायल संपन्न
पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज और हॉस्टल में प्रवेश के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। प्रदेश के दो स्पोर्ट्स हॉस्टल और एक स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए 104 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि 19 और 20 मई को स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर, कोटद्वार और पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। प्रदेश भर के 104 खिलाड़ी ट्रायल में शामिल हुए। एथलेटिक्स, फुटबॉल और बॉक्सिंग में प्रवेश के लिए 92 बालक और 12 बालिकाओं का बैटरी टेस्ट लिया गया और खेल कौशल का मूल्यांकन किया गया। वरीयता के आधार पर अव्वल खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स हॉस्टल और कॉलेज में रिक्ट सीट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा की देखरेख में ट्रायल संपन्न हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।