Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Farmers staged a sit-in protest at Jakholi toll of KGP in Sonipat, expressed anger against misbehavior
{"_id":"682c5519a756d125d90d6f2b","slug":"video-farmers-staged-a-sit-in-protest-at-jakholi-toll-of-kgp-in-sonipat-expressed-anger-against-misbehavior-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत के केजीपी के जाखौली टोल पर किसानों का धरना, दुर्व्यवहार के विरोध में जताया रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत के केजीपी के जाखौली टोल पर किसानों का धरना, दुर्व्यवहार के विरोध में जताया रोष
कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) स्थित जाखौली टोल प्लाजा पर मंगलवार को किसानों ने धरना देकर रोष जताया। किसान रविवार देर रात टोल प्लाजा पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और उनके साथियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाकर रोष जता रहे थे। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही और करीब एक घंटे तक चली बातचीत के बाद टोल प्रबंधन और किसानों के बीच सहमति बन गई।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि रविवार देर रात उत्तर प्रदेश में किसान बैठक कर लौट रहे थे। उनके साथ वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी थे। जब नेताओं की गाड़ी को जाखौली टोल पर रोका गया और टोल कर्मियों ने अशोभनीय व्यवहार किया गया, जिसे लेकर किसानों में नाराजगी थी। किसान नेता आधी रात को ही टोल पर धरने पर बैठ गए थे, तब कुछ टोल कर्मचारियों ने एक ट्रक चालक से भी मारपीट की थी। यहां तक की किसानों को कार से कुचलने की धमकी दी गई थी। इसी के विरोध में मंगलवार को किसानों ने टोल पर जमकर प्रदर्शन किया। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि देशभर में किसानों की आवाज उठाने के लिए सेवा भाव से यात्रा करते हैं और सेवा कार्य में लगे होने के कारण टोल नहीं देते। उसके बावजूद टोल कर्मचारियों ने बदसलूकी की, यह निंदनीय है। हालांकि टोल अधिकारी ने गलती मान ली है। ऐसे में किसानों ने माफी दे दी है।
एसीपी राजपाल बोल दोनों पक्षों में सहमति बन चुकी है
धरना स्थल पर पहुंचे टोल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों ने किसान नेताओं से बातचीत की और खेद जताया। करीब एक घंटे तक चली बातचीत के बाद मामला सुलझा और किसान धरने से उठ गए। मौके पर पहुंचे एसीपी राजपाल ने बताया कि किसानों ने गलत व्यवहार किए जाने का आरोप लगा धरना प्रदर्शन किया था, लेकिन अब दोनों पक्षों के बीच सहमति बन चुकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।