{"_id":"682c531ac7497c38e6018493","slug":"video-mp-mla-laid-the-foundation-stone-for-road-improvement-work-in-nainital-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"नैनीताल: सांसद-विधायक ने किया सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नैनीताल: सांसद-विधायक ने किया सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास
सांसद अजय भट्ट ने मंगोली, खमारी, थापला, जलाल गांव, रोखड़ मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने सड़क से ग्रामीणों को लाभ मिलने की बात कही। सोमवार को सांसद ने कहा कि जिला मुख्यालय से जुड़ने वाले मोटर मार्ग मंगोली, खमारी, थापला, जलाल गांव, रोखड़ मार्ग के सुधारीकरण से इन गांवों के लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने विधायक सरिता आर्य और ग्रामीणों के साथ कार्य का शिलान्यास किया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल सिग्नल के लिए टावर लगाए जा रहे हैं। इसके बाद सांसद भट्ट ने गेठिया राष्ट्रीय राजमार्ग से तल्ला गेठिया पायलट बाबा मेडिकल कॉलेज तक 93 लाख रुपये की लागत से मोटर मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इससे पूर्व ब्लॉक प्रशासक डॉ. हरीश बिष्ट, मनोज कुमार समेत भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यहां दर्जा मंत्री शांति मेहरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, पान सिंह खनी आदि मौजूद रहे। वहीं, क्षेत्र के मंगोली, खमारी, थापला, जलालगांव से रोखड़ तक मोटर मार्ग का निर्माण शुरू हो गया है। इस मार्ग पर एसडीबीसी और पीसी से मार्ग निर्माण के साथ क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत की जाएगी। ईई रत्नेश सक्सेना ने बताया कि टेंडर के बाद सोमवार से सड़क का निर्माण शुरू हो गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।