Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Mau News
›
Villagers created ruckus in Mau, anger erupted during quota selection meeting ended inconclusively officers returned
{"_id":"682c99582534a0a1f8043457","slug":"video-villagers-created-ruckus-in-mau-anger-erupted-during-quota-selection-meeting-ended-inconclusively-officers-returned-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"मऊ में ग्रामीणों का हंगामा, कोटा चयन के दौरान फूटा आक्रोश, बैठक बेनतीजा हुई खत्म, अधिकारी वापस लौटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मऊ में ग्रामीणों का हंगामा, कोटा चयन के दौरान फूटा आक्रोश, बैठक बेनतीजा हुई खत्म, अधिकारी वापस लौटे
मुहम्मदाबाद गोहना विकासखंड क्षेत्र के अतरारी गांव में मंगलवार को सरकारी राशन वितरण दुकान चयन की बैठक के दौरान हंगामा हुआ। ग्रामीणों के विरोध और अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बैठक बेनतीजा खत्म हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटा चयन की बैठक के लिए सूचना नहीं दी गई थी। साथ ही ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित सूचना को छुपाकर चहेता को कोटा आवंटित की साजिश की जा रही थी। ग्रामीणों के हंगामा की सूचना के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बैठक स्थगित कर दी गई।
बताते चले कि अतरारी गांव में पूर्व कोटेदार पर खाद्यान्न गबन का आरोप के बाद सरकारी गल्ला की दुकान निरस्त है। वितरण में कार्ड धारकों की परेशानी को देखते हुए मंगलवार को नई दुकान चयन के लिए बैठक की कार्रवाई की जा रही थी। इस बीच गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रयाग गौतम ने कोटा के लिए आरक्षित श्रेणी का मुद्दा उठाकर जानकारी मांगा। कहा कि नई सरकारी दुकान का आवंटन ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित है। इसकी न तो सूचना दी गई है और न ही इस श्रेणी के लोगों को अवगत कराया गया है। बैठक में मौजूद लोगों से रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराने के दौरान ग्रामीणों ने पहले पूरी स्थिति स्पष्ट करने की बात करते हुए हस्ताक्षर से इनकार किया तो हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी को दिया। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बैठक स्थापित कर दी गई।
बोले जिम्मेदार,सूचना न देने का आरोप निराधार
मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी आदित्य सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है।कोटा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित है। किसी भी समूह में ईडब्ल्यूएस का सदस्य नहीं मिला। ऐसे में जुलाई 2020 से पूर्व के गठित और सक्रिय कार्य करने वाले समूहों के चयन को प्राथमिकता दी जाएगी। गांव की राजनीति के चलते कुछ लोग जबरदस्ती कार्रवाई में प्रभाव डालने का प्रयास कर रहे हैं। बैठक के पूर्व सार्वजनिक स्थलों पर नोटिस और डुगडुगी के माध्यम से सूचना दी गई। इसका वीडियो भी बनाया गया है। सूचना न देने का आरोप निराधार है। अधिकारियों के निर्देश पर बैठक स्थगित कर दी गई है। आगे निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।