{"_id":"692f1add97776ed5cb0fb0a7","slug":"video-107-teachers-were-honored-2025-12-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार: निपुण हरियाणा मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 107 शिक्षकों को मिला सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार: निपुण हरियाणा मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 107 शिक्षकों को मिला सम्मान
निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को मंगलवार को सम्मानित किया गया। लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में 107 प्राइमरी स्कूलों के समर्पित शिक्षकों को सम्मानित किया गया । जिला स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार व विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों लक्ष्मण श्योराण, मनीषा, देवीलाल, ओमपाल, हनुमान, गीता एवं अन्य शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगराधीश हरिराम ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफियां प्रदान कर सम्मानित किया। उत्कृष्ट विद्यालयों, श्रेष्ठ शिक्षकों के साथ-साथ एफ.एल.एन. नोडल अधिकारियों को भी सम्मान प्रदान किया गया। सम्पर्क स्मार्ट शाला एप्लिकेशन का निरंतर एवं प्रभावी उपयोग कर विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने में योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। ये अधिकारी गणित एवं अंग्रेज़ी में प्रशिक्षण, शैक्षणिक चर्चाओं तथा विद्यालयों में शिक्षण-सीखने की गुणवत्ता बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अतिरिक्त ब्लॉक स्तर के नोडल अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण संचालन, निरीक्षण एवं तकनीकी सहयोग हेतु सम्मानित किया गया। एफएलएन कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार,मनोज गर्ग ने शिक्षा में नवाचार और तकनीकी उपयोग को अधिगम स्तर सुधार का महत्वपूर्ण आधार बताया।
इस अवसर परजिला परियोजना संयोजक राम रतन, उप जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह श्योराण,विजेंद्र सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी, अभिषेक राणा, विष्णु मिश्रा, लक्ष्मण श्योराण, मनीष, मनीषा, देवीलाल, ओमपाल, हनुमान, सुशील, सतपाल, गीता जांगड़ा, सोनिया सहित अन्य उपस्थित रहे। इस मौके पर निपुण हरियाणा से संबंधित सेंसस एसेसमेंट को लेकर एफएलएन. टीम ने आगामी कार्ययोजना तैयार की। मौलिक शिक्षा महानिदेशक के निर्देशानुसार सी-श्रेणी विद्यालयों एवं बॉटम-10 विद्यालयों के विद्यार्थियों के अधिगम स्तर में त्वरित सुधार हेतु ठोस रणनीति बनाई गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।