{"_id":"69522641d2fe273dc80f6863","slug":"video-fog-in-hisar-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में रात का पारा पहुंचा 2.1 डिग्री, घने कोहरे से हाईवे पर दृश्यता 8 मीटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में रात का पारा पहुंचा 2.1 डिग्री, घने कोहरे से हाईवे पर दृश्यता 8 मीटर
दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह में रात के तापमान में फिर से गिरावट आ रही है। सोमवार को रात का तापमान 2.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान रहा। इससे पहले रविवार को हिसार में रात का तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है, जिसके असर से ठंड के तेवर और कड़े होंगे।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि प्रदेश में कोहरा और पश्चिमी दक्षिणी हिस्सों में शीतलहर पाला जमने की स्थिति बन रही है।पूरे प्रदेश में रात्रि तापमान 9 डिग्री से नीचे पहुंच गया। अधिकतर स्थानों पर 5.0 डिग्री सेल्सियस और कुछ स्थानों पर 2.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है यानी हाड़ कंपा देने वाली सूखी ठंड ने अपने तेवरों को दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि 31 दिसम्बर को एक नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 31 दिसम्बर रात से ही मौसम में बदलाव और 1 जनवरी को अलसुबह से हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियों की प्रबल संभावना है। हालांकि पंजाब से सटे उत्तरी हिस्सों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश जबकि मध्य और पश्चिमी हिस्सों में मध्यम और दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश बूंदाबांदी की गतिविधियों की सम्भावना बन रही है। जैसे ही यह विक्षोभ आगे निकल जाएगा, वैसे ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड देखने को मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।