{"_id":"69521ffaeaf2cd467c0e2337","slug":"husband-kills-wife-and-commits-suicide-in-hanshi-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: पति ने पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद कर लिया सुसाइड; कमरे में मिले दोनों के शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: पति ने पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद कर लिया सुसाइड; कमरे में मिले दोनों के शव
संवाद न्यूज एजेंसी, हांसी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:01 PM IST
सार
दंपती की दो बेटियां हैं और दोनों का विवाह 6 साल पहले हुआ था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है कि पति ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया? दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
विज्ञापन
घटना की जांच करती पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हांसी के गांव भाटला में सोमवार सुबह दंपती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। अभी तक पुलिस जांच में यह पता लगा है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मामले में छानबीन की जा रही है।
Trending Videos
6 साल पहले हुआ था विवाह
मृतकों की पहचान गांव भाटला निवासी 30 वर्षीय राकेश व उसकी पत्नी 27 वर्षीय सीमा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों का विवाह करीब 6 वर्ष पहले हुआ था। दोनों की दो बेटियां हैं, एक बेटी 4 वर्ष की व दूसरी बेटी ढाई साल की है। राकेश हांसी की एक कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में काम करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
पुलिस की प्राथमिक जांच में अभी यह पता लगा है कि राकेश ने अपनी पत्नी की हत्या करके खुद को फांसी लगा ली। सोमवार सुबह करीब 9 बजे परिजनों ने कमरे में दोनों के शव देखे तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। वहीं, सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह का कहना है कि मामले में अभी जांच की जा रही है व साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।