Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
grand function was organised in Kaithal to mark the completion of 150 years of the song Vande Mataram.
{"_id":"690dd94c3e5320c6db02caa1","slug":"video-grand-function-was-organised-in-kaithal-to-mark-the-completion-of-150-years-of-the-song-vande-mataram-2025-11-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार के सूर्य नगर में गाय ने साढ़े तीन साल के बच्चे को मारी टक्कर, हल्की चोट आई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार के सूर्य नगर में गाय ने साढ़े तीन साल के बच्चे को मारी टक्कर, हल्की चोट आई
सूर्य नगर में गाय ने एक साढ़े तीन साल के बच्चे को टक्कर मारी। टक्कर लगने से बच्चा नीचे गिर गया और उसे हल्की चोट आई। बच्चे के परिजन बोले कि शहर में बेसहारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। उधर इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
सूर्य नगर निवासी दीपक पूनिया ने बताया कि हम गली नंबर चार बी में रहते हैं। 4 नवंबर को मेरे भाई का साढ़े तीन साल का बेटा गली में खेल रहा था। उस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी उसके साथ ही थे। इसी बीच एक गाय वहां पहुंची और उसने बच्चे को सीधी टक्कर मार दी, जिससे बच्चा नीचे गिर गया। गनीमत रही कि हमने उसी समय बच्चे को उठा लिया और गाय को भगा दिया अन्यथा वह गाय बच्चे को ज्यादा चोट पहुंचाती। इसके बाद हम उसे तुरंत चिकित्सक के पास ले गए। शुक्र है कि बच्चे को हल्की चोट ही आई।
बुजुर्ग को भी मारी थी टक्कर
दीपक ने बताया कि करीब तीन माह पहले गली नंबर 6 में भी एक गाय ने बुजुर्ग को टक्कर मारी थी जिसमें बुजुर्ग को काफी चोट आई थी। दीपक के मुताबिक शहर में बेसहारा पशुओं पर कोई लगाम नहीं कसी जा रही है। सच्चाई ये है कि ये पशु बेसहारा नहीं है, बल्कि पालतू हैं। पशुपालक दूध निकालने के बाद इन्हें खुला छोड़ देते हैं। इसके अलावा अगर कोई गाय दूध देना छोड़ देती है तो उसे भी छोड़ दिया जाता है लेकिन जैसे ही वह दूध देने लगती है तो पशुपालक तुरंत उसे ले जाते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।