{"_id":"6946ab96dbfd6f630e0a7ece","slug":"video-dushyant-chautala-slams-congress-and-bjp-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर: दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर बोला हमला, कहा- विपक्ष और सत्ता पक्ष सदन की कार्यवाही का उड़ा रहे मजाक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर: दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर बोला हमला, कहा- विपक्ष और सत्ता पक्ष सदन की कार्यवाही का उड़ा रहे मजाक
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर प्रतिक्रिया देते पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष मिलकर सदन की कार्यवाही का मजाक बना रहे है और जनहित से जुड़े मुद्दे गायब है।
दुष्यंत चौटाला शनिवार को झज्जर जिले में धन्यवादी दौरे के दौरान पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक के बा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान दुष्यंत चौटाला और जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने जुलाना रैली की सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की पुण्यतिथि पर उनको याद करते श्रद्धांजलि दी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य वह करते रहेंगे। उन्होंने भगत सूरसेन की जयंती पर पुष्प अर्पित किए। पत्रकारों के सवालों के जवाब में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा में बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी और ये दर्शाता है कि सरकार के साथ मिलकर विपक्ष काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज न तो सत्ता पक्ष और न ही विपक्ष को जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों की कोई चिंता है। विपक्ष और सत्ता पक्ष का गठजोड़ सदन की कार्रवाई का मजाक बना रहा है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को कायम करने पर जोर देना चाहिए, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
बदहाल कानून व्यवस्था पर सरकार को काम करना चाहिए। चौटाला ने कहा कि आज बीजेपी सरकार की नाकामियों की वजह से प्रदेश का प्रत्येक जन दुखी है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है और स्थापना दिवस पर जेजेपी ने जुलाना में सफल आयोजन किया। उन्होंने कहा कि अब तक 9 जिलों में पहुंचकर उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होने का अवसर मिला है और बाकी बचे जिलों में भी जल्द पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच में जाएंगे। चौटाला ने कहा कि आज जेजेपी नई ऊर्जा के साथ मजबूती से आगे बढ़ रही है और निरंतर पार्टी से नए व पुराने लोग जुड़ रहे हैं। इस दौरान जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें।
उन्होंने कहा कि आज जेजेपी जनहित से जुड़े हर विषय को प्रमुखता से उठा रही है और सरकार की खामियों को उजागर कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश जाखड़, जिला प्रभारी कर्नल एसएस राठी, जिलाध्यक्ष संजय, उपेंद्र कादियान, प्रवक्ता विकास पराशर, भूपेंद्र गहलावत, मिंटू ठेकेदार, नसीब भारतीय मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।