{"_id":"69008f59f293842489089b14","slug":"video-gold-jewellery-worth-rs-15-16-lakh-stolen-from-a-jewellers-shop-in-jhajjar-2025-10-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में ज्वेलर्स दुकान से 15-16 लाख के सोने के जेवरात चोरी, आरोपी सीसीटीवी में कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में ज्वेलर्स दुकान से 15-16 लाख के सोने के जेवरात चोरी, आरोपी सीसीटीवी में कैद
झज्जर शहर में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है। सिटी और सदर पुलिस स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एक ज्वेलर्स दुकान से करीब 15-16 लाख रुपये के सोने के जेवरात चोरी हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें चोर एक महिला के साथ मिलकर ज्वेलरी का डिब्बा उठाते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन कैमरों के सामने कोई बयान देने से इनकार कर दिया।
घटना सोमवार देर रात को झज्जर के व्यस्त बाजार क्षेत्र में राधेश्याम ज्वेलर्स की दुकान पर हुई। दुकानदार राधेश्याम ने बताया कि वह शाम को दुकान बंद करके घर चले गए थे। मंगलवार सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला, लेकिन वास्तव में घटना रात के समय की थी। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक चोर ज्वेलरी का डिब्बा उठाकर साथ आई महिला को सौंप देता है। इसके बाद दोनों ई-रिक्शा में सवार होकर मौके से फरार हो जाते हैं। पूरी वारदात महज कुछ मिनटों में अंजाम दी गई, जो चोरों की निडरता को दर्शाती है।
दुकानदार राधेश्याम ने कहा कि घटना के तीन घंटे बाद हमें सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोरी का पता चला। दुकान पुलिस स्टेशनों के करीब होने के बावजूद ऐसी घटना होना दुखद है। हमने तुरंत सूचना दी, लेकिन पुलिस की प्रतिक्रिया धीमी रही। उन्होंने अनुमान लगाया कि चोरी हुए जेवरातों की कीमत 15-16 लाख रुपये से अधिक है, जिसमें सोने की चेन, अंगूठियां और अन्य आभूषण शामिल हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।