रायसेन जिले के ओबैदुल्लागंज थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। हादसे में नेशनल हाईवे-45 पर एक चलती हुंडई कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। बताया जा रहा है कि कार सनोटी पुल के पास एक गाय के बछड़े से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह कार CNG गैस से चल रही थी और बहुत तेज रफ़्तार में थी। टक्कर के कुछ ही देर बाद कार में आग भड़क उठी और पूरी कार देखते ही देखते राख में तब्दील हो गई।
ये भी पढ़ें- डॉक्टरों तक दवा पहुंचाने वाला फार्मा कंपनी का MR गिरफ्तार, SIT करेगी कमीशन नेटवर्क की जांच
गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलने पर ओबैदुल्लागंज पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।