{"_id":"6789028fd89233689a0588a0","slug":"video-jhajjar-dc-said-district-administration-is-committed-towards-all-round-development","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : झज्जर डीसी बोले, चहुंमुखी विकास को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : झज्जर डीसी बोले, चहुंमुखी विकास को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध
जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में कार्यरत प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिले में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए नागरिकों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। जिले के विकास से जुड़ी परियोजनाओं पर जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है।
डीसी प्रदीप दहिया ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पत्रकारों के समक्ष जिले के विकास से जुड़ी अहम जानकारी साझा करते हुए यह बात कही। प्रेस वार्ता में एडीसी सलोनी शर्मा, डीसीपी लोगेश कुमार पी, सीटीएम परवेश कादयान, एसडीएम रविंद्र यादव, डीआरओ प्रमोद चहल व डीडीपीओ निशा तंवर भी मौजूद रही।
डीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार समाधान शिविर, जन संवाद पोर्टल व सीएम विंडो की शिकायतों को लेकर बेहद गंभीर है। जिला प्रशासन द्वारा इन पोर्टल पर आने वाले शिकायतों का तय समय में निपटारा किया जा रहा है।
इसके अलावा जिले में नियमित रूप से प्रत्येक कार्य दिवस समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है व लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।डीसी ने बताया कि जिला वासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
डीसी ने कहा कि जिला में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को जनता के साथ बेहतर ढंग से संवाद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला के ग्रामीण व शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है। सीएम- अनाउंसमेंट के कार्यों की फिजिबिलिटी को चेक करवाते हुए अविलंब रिपोर्ट संबंधित विभागों द्वारा भेजी जा रही है ताकि जिन कार्यों में फिजिबिलिटी है वहां यथाशीघ्र कार्य शुरु करवाया जा सके।
उन्होंने बताया कि सीएम- अनाउंसमेंट के कार्यों की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार व सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनप्रीत सिंह भी उपस्थित रहे।
गांवों में लाइब्रेरी खोलने के लिए प्रक्रिया जारी
डीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार प्रत्येक गांव में लाइब्रेरी खोलने की योजना तैयार कर रही है। सरकार के निर्देशों पर जिला स्तर पर इसके लिए प्रारंभिक जरूरी कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक गांव में लाइब्रेरी खोलने से युवाओं को सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए संसाधन मिलेंगे व समाज के अन्य वर्गों को भी इसका लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि लाइब्रेरी से कोचिंग फीस वहन ना करने वाले परिवारों के युवाओं को भी पढ़ने के लिए किताबें आदि संसाधन गांव में भी उपलब्ध होंगे जिससे समाज को फायदा होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।