Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Technical problem in coach of Kushinagar Express, train stood at Bina railway station for about 2 hours
{"_id":"678891c1b6b8ad2813059867","slug":"technical-problem-in-coach-of-kushinagar-express-train-stood-at-bina-railway-station-for-about-2-hours-coach-removed-sagar-news-c-1-1-noi1338-2526413-2025-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: कुशीनगर एक्सप्रेस के कोच में गड़बड़ी, बीना रेलवे स्टेशन पर करीब दो घंटे खड़ी रही ट्रेन, फिर हटाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: कुशीनगर एक्सप्रेस के कोच में गड़बड़ी, बीना रेलवे स्टेशन पर करीब दो घंटे खड़ी रही ट्रेन, फिर हटाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Thu, 16 Jan 2025 12:36 PM IST
Link Copied
लोकमान्य तिलक मुंबई से गोरखपुर जा रही कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच में तकनीकी खराबी आ गई। इसके के चलते ट्रेन बीना जंक्शन पर दो घंटे खड़ी रही, बाद में कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर जा रही कुशीनगर एक्सप्रेस (22538) के एसी कोच में बुधवार देर शाम गंभीर तकनीकी खराबी का पता चला। विदिशा स्टेशन पर ट्रेन के बी-5 कोच का एक्सल बॉक्स टूट गया। वहां कोच को अलग करने की सुविधा नहीं होने के कारण, ट्रेन को कम रफ्तार से 86 किलोमीटर दूर बीना तक लाया गया। इसके बाद कोच को हटाकर यात्रियों को दूसरे अन्य कोच में शिफ्ट किया गया।
बताया गया कि मुंबई से गोरखपुर की ओर जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस के बी-5 वातानुकूलित कोच में तकनीकी समस्या होने की सूचना बीना स्टेशन प्रबंधक को मिली थी। ट्रेन बुधवार को करीब 6:40 बजे बीना रेलवे स्टेशन पहुंची। सूचना के बाद मौके पर रेलवे के स्थानीय अधिकारी, सी एंड डब्ल्यू स्टाफ, कमर्शियल और आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे। वहीं रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में कोच को ट्रेन से हटाया गया और ट्रेन में मौजूद 81 यात्रियों को दूसरे अन्य कोच में शिफ्ट किया गया। इसके चलते रेलवे स्टेशन पर करीब 2 घंटे ट्रेन खड़ी रही, और फिर ट्रेन को रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के लिए झांसी रेलवे स्टेशन पर अलग से एसी कोच की व्यवस्था की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।