Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jhajjar/Bahadurgarh News
›
MP Deepender Hooda said in Jhajjar- Government should not discriminate among martyrs, all Agniveers should get the status of regular soldiers
{"_id":"68a01be72eaae75aee039247","slug":"video-mp-deepender-hooda-said-in-jhajjar-government-should-not-discriminate-among-martyrs-all-agniveers-should-get-the-status-of-regular-soldiers-2025-08-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा बोले- शहीदों में भेदभाव न करे सरकार, सभी अग्निवीरों को मिले नियमित सैनिक का दर्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा बोले- शहीदों में भेदभाव न करे सरकार, सभी अग्निवीरों को मिले नियमित सैनिक का दर्जा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गांव साल्हावास में शहीद अग्निवीर सैनिक नवीन जाखड़ की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होना गर्व की बात है।
देश की 2% आबादी वाले हरियाणा से 10% सैनिक देश सेवा में जाते हैं, लेकिन बीजेपी सरकार की अग्निपथ योजना शहीदों में भेदभाव कर रही है और सेना को कमजोर कर रही है।दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग की कि अब तक भर्ती हुए सभी अग्निवीरों को नियमित सैनिक का दर्जा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि अग्निवीर सैनिकों को शहीद का दर्जा, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल सुविधाएं और पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इस कारण कई अग्निवीर प्रशिक्षण बीच में ही छोड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अग्निपथ योजना के जरिए सरकार ने सेना को नियमित सैनिक और अग्निवीर में बांट दिया है, जिससे शहीदों के बीच भेदभाव हो रहा है।
सांसद ने कहा कि पहले हर साल 60-80 हजार पक्की भर्तियां होती थीं, लेकिन अब अग्निपथ योजना के तहत 40-50 हजार भर्तियां हो रही हैं, जिनमें 75% अग्निवीरों को 4 साल बाद निकाल दिया जाएगा। इससे अगले 15 साल में भारतीय सेना की संख्या आधे से भी कम हो जाएगी। हरियाणा में पहले 5000 पक्की भर्तियां होती थीं, जो अब घटकर 240 रह जाएंगी। इससे सेना कमजोर होगी और बेरोजगारी बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना ने युवाओं के सेना में सेवा करने के सपने को नष्ट किया है। पहले हरियाणा में युवा सड़कों और मैदानों में भर्ती की तैयारी करते दिखते थे, लेकिन अब यह नजारा लगभग बंद हो गया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने ऐलान किया कि वे देश भर में अग्निपथ योजना को समाप्त करने की लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल भी मौजूद थीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।