राजस्थान के कोटा जिले में स्ट्रीट डाॅग को पकड़ने के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने भाजपा नेता और जिला उपाध्यक्ष नेता खंडेलवाल पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अनंतपुरा थाने में शिकायत दी। पीड़ित महिला ने भाजपा नेता पर गाली-गलौच और छेड़छाड़ का भी गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये पूरा विवाद नगर निगम की स्ट्रीट डाॅग को पकड़ने वाली गाड़ी के आने के बाद शुरू हुआ। वहीं, पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों की तरफ से दी गई शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
यहां रहने वाली महिला ने बताया कि सोसायटी के डाॅग को पकड़ने आए नगर निगम के कर्मचारियों की मदद कर रही थी। तभी वहां पर नेता खंडेलवाल का गया और गाली-गलौच शुरू करते हुए धमकाना शुरू कर दिया और बेटी के साथ धक्का-मुक्की कर गलत तरिके से छूने की भी कोशिश की। पीड़िता ने अपनी शिकायत में ये भी बताया है कि पहले भी नेता खंडेलवाल ने बेटी के साथ बदतमीजी की है। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भी मां-बेटी का मेडिकल करवाया, जिसमें पीड़िता के पैर और गले पर चोटें पाई गई हैं। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें-
कौन हैं इकबाल सक्का? जिन्होंने देश को दिए अनोखे वायुयान, इतने छोटे कि इन्हे पकड़ना आसान नहीं
वहीं दूसरी तरफ नेता खंडेलवाल ने भी महिला के खिलाफ दी गई शिकायत में बताया है कि जब नगर निगम की गाड़ी स्ट्रीट डाॅग्स को पकड़ने के लिए आई थी। तो मां-बेटी ने इसका विरोध किया और कर्मचारियों से झगड़ा भी किया। जब सोसायटी की दूसरी महिलाओं और पदाधिकारियों ने मां-बेटी को समझाया तो उनके साथ ही झगड़ा शुरू कर दिया। जब मुझे जानकारी मिली तो मैं भी मां-बेटी को समझाने के लिए गया था। वो नहीं मानी और मुझसे ही झगड़ा शुरू कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि गलती किसकी है। नेता खंडेलवाल ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोप को खारिज कर दिया है।