{"_id":"689ef816dfccfc4db40a7fcc","slug":"video-hamirpur-assembly-deputy-speaker-vinay-kumar-hoisted-the-flag-in-hamirpur-on-independence-day-2025-08-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: स्वतंत्रता दिवस पर हमीरपुर में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार किया ध्वजारोहण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: स्वतंत्रता दिवस पर हमीरपुर में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार किया ध्वजारोहण
शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में 79वां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने की। विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने ध्वजारोहण करने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियां ने शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए । इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार, विधायक रंजीत राणा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के संयोजक नरेश ठाकुर, कांग्रेस निवर्तमान अध्यक्ष सुमन भारती, उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। अपने सम्बोधन के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि आज पूरा देश की आजादी में आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और देश की अखंडता को कायम रखने वाले वीर जवानों को नमन करता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियो के अथक प्रयासों के कारण हम आज स्वतंत्रता और संप्रभुता के अमूल्य उपहार का आनंद ले रहे हैं । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हिमाचल प्रदेश ने भी देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 और इस वर्ष आपदा के चलते प्रदेश को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था जिससे उभरने के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष पैकेजों बकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को 2032 तक देश के समृद्ध राज्य बनाने के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है जिसके तहत सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार ने हरित राज्य बनाने की दिशा में भी कदम बढ़ाए हैं और ई व्हीकल शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के ठोस कदमों के चलते सरकार ने इस वर्ष अतिरिक्त आय भी अर्जित की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।