दमोह जिले में स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। तहसील मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में सुबह 9:00 बजे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया। इस अवसर पर भगवान जागेश्वरनाथ महादेव भी देशभक्ति में रंगे नजर आए। तिरंगे के रंग में उनका श्रृंगार किया गया, जिसे देखकर भक्त अभिभूत हो उठे।
जिले के सभी सरकारी और निजी संस्थानों में संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में सभी स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए। समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री इंदर सिंह परमार के साथ कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ और मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस व होमगार्ड की टुकड़ियों ने हर्ष फायर कर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
मुख्य समारोह में पुलिस बल के अलावा नगर सैनिक, एनसीसी और स्काउट्स के बच्चे भी अपनी-अपनी टुकड़ियों के साथ शामिल हुए और परेड करते हुए अतिथि को सलामी दी। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिनमें स्कूल और कॉलेज के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दीं। समारोह में अपने कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। साथ ही देहदानी (शहीद) परिजनों का भी मंत्री ने सम्मान किया।
ये भी पढ़ें:
किले में कैद थे 370 फिरंगी, बाहर क्रांतिकारियों का डेरा, सात माह बाद ऐसे बचे
तिरंगे में रंगे महादेव
15 अगस्त के अवसर पर जहां चारों ओर देशप्रेम की झलक देखने को मिली, वहीं तेरहवें ज्योतिर्लिंग के रूप में विख्यात भगवान जागेश्वरनाथ महादेव का सुबह का श्रृंगार तिरंगे के रंग में किया गया। श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन देशप्रेम की भावना से परिपूर्ण रूप में मिले। सुबह से ही मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।
ये भी पढ़ें:
21 लाख का घर बनवाया, हथेलियां बिछाकर शहीद की मां को कराया प्रवेश, देखिए दिल छू लेने वाली तस्वीरें