अलवर जिलेभर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।
इस अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 26 प्रतिभाओं और संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला, एसपी सुधीर चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता सहित अधिकारी और आमजन मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
21 लाख का घर बनवाया, हथेलियां बिछाकर शहीद की मां को कराया प्रवेश, देखिए दिल छू लेने वाली तस्वीरें
परेड में राजस्थान पुलिस की टीम पहले स्थान पर रही, वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में केंद्रीय विद्यालय मोती डूंगरी ने पहला स्थान प्राप्त किया और अलवर पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। जिला कलेक्टर ने बताया कि सम्मानित होने वालों में दो बच्चे ऐसे भी शामिल हैं जिन्होंने राज्य स्तर पर अलवर का नाम रोशन किया है। मंत्री संजय शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर जिलेभर के नागरिकों और संस्थाओं को शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें:
किले में कैद थे 370 फिरंगी, बाहर क्रांतिकारियों का डेरा, सात माह बाद ऐसे बचे