भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, हेड कोच और लोकसभा के पूर्व सदस्य गौतम गंभीर आज सपरिवार बाबा महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित हुए। इनके साथ अभिनेत्री और गायिका सोनल चौहान भी बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं।
शुक्रवार सुबह तड़के तीन बजे शुरू हुई भस्म आरती में गौतम गंभीर ने अपनी पत्नी नताशा जैन और दोनों बेटियों के साथ नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की भक्ति की। करीब दो घंटे तक आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने मंदिर की देहरी से भगवान महाकाल के दर्शन किए और नंदी पर जल अर्पित किया। इसके बाद मंदिर समिति की ओर से उनका सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर गंभीर ने कहा, मैं तीसरी बार बाबा महाकाल के दरबार में हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनका आशीर्वाद देश, परिवार और सभी पर बना रहे।
ये भी पढ़ें:
21 लाख का घर बनवाया, हथेलियां बिछाकर शहीद की मां को कराया प्रवेश, देखिए दिल छू लेने वाली तस्वीरें
ऐसा अनुभव मैंने कहीं नहीं किया – सोनल चौहान
अभिनेत्री और गायिका सोनल चौहान भी भस्म आरती में शामिल हुईं। वे आरती के दौरान बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आईं और पूरे समय भगवान महाकाल का जाप करती रहीं। सोनल चौहान ने भी देहरी से दर्शन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद उन्होंने कहा, "यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ। मैं बाबा महाकाल के दरबार में पहली बार आई हूं। मुझे मंदिर की दर्शन व्यवस्था बहुत अच्छी लगी। ऐसा अनुभव मैंने कहीं और नहीं किया। ऐसा लगता है कि मैं बार-बार यहां आती रहूं।
ये भी पढ़ें:
किले में कैद थे 370 फिरंगी, बाहर क्रांतिकारियों का डेरा, सात माह बाद ऐसे बचे
तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं सोनल
सोनल चौहान एक भारतीय अभिनेत्री, गायिका, मॉडल और सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता हैं। वह मुख्यतः तेलुगू और हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने 2005 में फेमिना मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता। उन्होंने 2008 में हिंदी फिल्म जन्नत और तेलुगू फिल्म रेनबो से अभिनय की शुरुआत की। चौहान ने कन्नड़ फिल्म चेलुवेये निन्ने नोडालु (2010) और तमिल फ़िल्म इंजी इदुप्पाज़गी (2015) से शुरुआत की। वह लीजेंड (2014), पंडगा चेस्को (2015), साइज जीरो (2015) और डिक्टेटर (2016) जैसी सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं।