Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Balrampur News
›
VIDEO: बलरामपुर में तिरंगे के रंग में रंगा स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी व मेधावी छात्र सम्मानित
{"_id":"689eff62f399dd797a08f586","slug":"video-video-blramapara-ma-taraga-ka-raga-ma-raga-savatatarata-thavasa-utakashhata-karaya-karana-val-palsakarama-va-mathhava-chhatara-samamanata-2025-08-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: बलरामपुर में तिरंगे के रंग में रंगा स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी व मेधावी छात्र सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: बलरामपुर में तिरंगे के रंग में रंगा स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी व मेधावी छात्र सम्मानित
79वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को जिले में पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। पुलिस लाइन से लेकर कलेक्ट्रेट तक तिरंगे की शान के साथ आजादी के तराने गूंजते रहे।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सबसे पहले पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों को अस्पृश्यता निवारण, राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। इसके बाद रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे, जहां रिक्रूट आरक्षियों द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मिठाई वितरण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
सम्मान समारोह में मिले अलंकरण
डीजीपी उत्तर प्रदेश की ओर से सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह और शिवराम पांडेय को प्रदान किया गया। प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक रमन कुमार वर्मा और मु0आ0 आशीष सिंह को धारण कराया गया।
यूपी-112 सम्मान
उत्कृष्ट पर्यवेक्षण और बेहतरीन रिस्पांस टाइम के लिए प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह चौहान, मु0आ0 राणा प्रताप, आ0 रवि वर्मा, आ0 नरेन्द्र कुमार, आ0 नसीम, म0आ0 मानसी कुमारी, म0आ0 मनीषा रावत, म0आ0 शीतल सिंह, म0आ0 पूजा वर्मा, म0आ0 अर्चना देवी, म0आ0 सरस्वती मिश्रा, होमगार्ड चालक लालबाबू श्रीवास्तव, अशोक शुक्ला और रामकरन यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नियमित गश्त व कार्य निष्पादन के लिए सम्मान
म0मु0आ0 अम्बिका वर्मा, म0आ0 दीपिका पांडेय, म0आ0 रीमा वर्मा, म0आ0 रेखा देवी और म0आ0 प्रभा सिंह को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान
पुलिस परिवार की मेधावी छात्रा स्वेता सिंह पुत्री मु0आ0 कैलाश चंद्र और मेधावी छात्र शिवम सिंह पुत्र मु0आ0 कैलाश चंद्र को 20-20 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनंदन राय, क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री, क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी ललिया/लाइंस डॉ. जितेंद्र कुमार और प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट में भी मनाया गया पर्व
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त ने विकास भवन में ध्वजारोहण किया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान गाया और जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। पूरे जिले में सरकारी भवनों, संस्थानों और स्कूलों में तिरंगा फहराया गया तथा आजादी के गीतों की गूंज रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।