{"_id":"691c61e4acd406fb1207e9a5","slug":"video-martyrdom-yatra-welcomed-2025-11-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद: श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित शहीदी यात्रा का हुआ स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद: श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित शहीदी यात्रा का हुआ स्वागत
श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में फरीदाबाद से प्रारंभ हुई हिंद की चादर तृतीय शहीदी यात्रा का सोमवार देर रात जिला में पहुंचने पर पूरे श्रद्धाभाव से स्वागत किया गया।
जिला की सीमा में प्रवेश करने के पश्चात यात्रा सबसे पहले गांव किनाना से होती हुई हवेली पहुंची उसके बाद सफीदों रोड से होते हुए जींद में आगमन हुआ। सफीदों रोड पर जिला गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों रुद्राक्ष मिड्ढा एवं संगत ने पंज प्यारों की अगुवाई में यात्रा का स्वागत किया। यात्रा परशुराम चौक , कुंदन सिनेमा, बाबा बंदा सिंह बहादुर चौक तथा बाल भवन के समीप से होती हुई रानी तालाब स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पहुंची। मंगलवार को यात्रा के साथ नगर कीर्तन निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं तथा साध-संगत ने भाग लिया। यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर सिख समाज की ओर से जलपान तथा प्रसाद व्यवस्था की गई । बाद में शहीदी यात्रा गोहाना रोड से उपमंडल सफीदों के गांवों ढाठरथ, खरक गादिया, सिंघाना से होती हुई पानीपत जिले के इसराना की की तरफ प्रस्थान कर गई।
यात्रा के दौरान सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से संत महापुरुषों के जीवन-वृतांत का प्रसारण भी किया गया। इससे आमजन को गुरुजी की शिक्षाओं एवं जीवन संदेशों का अवलोकन कराया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।