Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Mahendragarh/Narnaul News
›
8 trains partially cancelled due to subway construction work at Aslu, Dudhwakhara and Sirsala stations on the Narnaul to Churu-Sadulpur railway section.
{"_id":"6917f44a2899b9e9e1034d5d","slug":"video-8-trains-partially-cancelled-due-to-subway-construction-work-at-aslu-dudhwakhara-and-sirsala-stations-on-the-narnaul-to-churu-sadulpur-railway-section-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल से चूरू-सादुलपुर रेलखंड के अस्लु, दूधवाखारा एवं सिरसला स्टेशनों पर सब-वे निर्माण कार्य के चलते 8 रेलसेवाएं आंशिक रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल से चूरू-सादुलपुर रेलखंड के अस्लु, दूधवाखारा एवं सिरसला स्टेशनों पर सब-वे निर्माण कार्य के चलते 8 रेलसेवाएं आंशिक रद्द
चूरू-सादुलपुर रेलखंड के अस्लु, दूधवाखारा एवं सिरसला स्टेशनों पर सब-वे निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान रेवाड़ी से बीकानेर जाने वाली ट्रेन भी सादुलपुर तक चलेगी इसकी वजह से महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन से बीकानेर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा अन्य ट्रेन भी आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 14897, बीकानेर -हिसार रेलसेवा जो 17 नवंबर से 24 नवंबर तक (08 दिन), 3 दिसंबर से 10 दिसंबर तक ( 08 दिन) एवं 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक (06 दिन) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रतनगढ तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रतनगढ -हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा 18.11.25 से 25.11.25 तक (8 दिन), 04.12.25 से 11.12.25 तक (08 दिन) एवं 20.12.25 से 25.12.25 तक ( 06 दिन) हिसार के स्थान पर रतनगढ से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 54604, लुधियाना-चूरू रेलसेवा जो 17.11.25 से 24.11.25 तक ( 08 दिन), 03.12.25 से 10.12.25 तक ( 08 दिन) एवं 19.12.25 से 24.12.25 तक ( 06 दिन) लुधियाना से प्रस्थान करेगी वह हिसार तक ही संचालित होगी।
अर्थात् यह रेलसेवा हिसार - चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54605, चूरू-लुधियाना रेलसेवा 18.11.25 से 25.11.25 तक ( 08 दिन), 04.12.25 से 11.12.25 तक ( 08 दिन) एवं 20.12.25 से 25.12.25 तक ( 06 दिन) चूरू के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 54789, रेवाडी-बीकानेर रेलसेवा जो 18.11.25 से 25.11.25 तक ( 08 दिन) एवं 04.12.25 से 11.12.25 तक ( 08 दिन) रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह सादुलपुर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर - बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54790, बीकानेर-रेवाडी रेलसेवा 18.11.25 से 25.11.25 तक ( 08 दिन) एवं 04.12.25 से 11.12.25 तक ( 08 दिन) बीकानेर के स्थान पर सादुलपुर से प्रस्थान करेगी ।
अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर- सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा जो 17.11.25 से 24.11.25 तक ( 08 दिन) एवं 03.12.25 से 10.12.25 तक ( 08 दिन) जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह चूरू तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14892, हिसार-जोधपुर रेलसेवा 18.11.25 से 25.11.25 तक ( 08 दिन) एवं 04.12.25 से 11.12.25 तक ( 08 दिन) हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी । अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
गाड़ी संख्या 20497, रामेश्वरम्-फिरोजपुर रेलसेवा जो 18.11.25 एवं 02.12.25 को रामेश्वरम से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग सीकर, लोहारू, सादुलपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नवलगढ, झुंझुनू , चिडावा व लोहारू स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।