{"_id":"6917745027293cf3b80a7098","slug":"video-video-vajaniana-madal-paratayagata-ma-thakha-vathayarathaya-ka-paratabha-jal-sataraya-paratayagata-ka-haaa-aayajana-2025-11-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में दिखी विद्यार्थियों की प्रतिभा, जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में दिखी विद्यार्थियों की प्रतिभा, जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बलरामपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने तरह-तरह के मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत करने वाल विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन, सीडीओ हिमांशु गुप्त व डीआईओएस मृदुला आनंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 57 छात्र-छात्राओं ने विज्ञान से जुड़ा मॉडल प्रस्तुत किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत चंद्रयान-3, बिजली से सुरक्षा, मानव हृदय की संरचना, हाईड्रो इलेक्ट्रिकसिटी, सोलर एनर्जी, बायो गैस प्लांट, एनर्जी सेविंग, ट्रैफिक जाम रोकने और आपदा से बचाव के तरीकों से संबंधित प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर विज्ञान के क्षेत्र में होने वाले नवाचार का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के अंत में डीआईओएस ने उत्कृट माडल प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के नोडल त्रिपुरारी पूजन ने अतिथियों के प्रति आभार जतात हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. चंदन पांडेय, विजय निगम, पवन कुमार, आशीष वर्मा व गोविंद कुमार सहित तमाम शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।