Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
Amar Ujala Foundation's 'Police School' at SS Bal Sadan School in Kaithal; students taught traffic rules
{"_id":"69172692d1bd90bd270fa140","slug":"video-amar-ujala-foundations-police-school-at-ss-bal-sadan-school-in-kaithal-students-taught-traffic-rules-2025-11-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"कैथल में एसएस बाल सदन स्कूल में अमर उजाला फाउंडेशन की ‘पुलिस पाठशाला’, विद्यार्थियों को सिखाए गए यातायात नियम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथल में एसएस बाल सदन स्कूल में अमर उजाला फाउंडेशन की ‘पुलिस पाठशाला’, विद्यार्थियों को सिखाए गए यातायात नियम
चंदाना गेट स्थित एसएस बाल सदन स्कूल में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में यातायात थाना प्रभारी नरेश कुमार ने शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि तेज गति से वाहन नहीं चलाना चाहिए। ऐसा करने से सड़क दुर्घटनाएं होने का खतरा रहता है और कई बार जान तक चली जाती है।
तेज गति में वाहन चलाना और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सड़क दुर्घटना का कारण बन जाते है। इसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए। सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों की समुचित पालन करना चाहिए। दोपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।कार व हल्के वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रभारी ने बताया कि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में कभी वाहन न चलाए। सभी को समझाया गया कि 18 वर्ष के होने से पहले हमें वाहन नहीं चलाना चाहिए। 18 वर्ष के होने उपरांत चालक लाइसेंस जरूर बनवाए।
लोगों को चालान से बचने के लिए नहीं, अपितु अपने अमूल्य जान-माल की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही दूसरों को भी समझाने को कहा। समय-समय पर पुलिस चेकिंग अभियान चलाती है। जब पुलिस वाहनों को चेकिंग के दौरान रोके तो वे भयभीत न होकर गाड़ी को भगाए न, इससे हादसे हो सकते हैं। अगर सड़क पर कोई दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को देखे तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाएं।
अगर वे किसी मजबूरी में ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो डायल 112 नंबर पर सूचित करें, ताकि उसकी जान बचाई जा सके। आजकल सड़कों पर कॉलेजों के विद्यार्थी बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाते है। अगर कोई पुलिस को पटाखे बजाते हुए सड़क पर मिल गया उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके बुलेट को चालान कर दिया जाएगा।
बच्चों को अपने परिजन तथा आस पड़ोस में यातायात नियमों की पालना करने के लिए समझाने की सलाह दी। इस मौके पर एएसआई मंजीत, एएसआई सुधीर, एसची कपिल व होम गार्ड अनिल कुमार मौजूद रहे। स्कूल के चेयरमैन रवि भूषण गर्ग ने भी बच्चों को संबंोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना आज के जीवन में बहुत जरूरी है। बिना नियमों के सड़कों पर वाहन न चलाए। अमर उजाला परिवार की ओर से भी यातायात नियमों के प्रति एक शानदार सेमिनार का आयोजन किया है। इससे बच्चों में यातायात नियमों की जागरूकता आएगी।
ऐसे आयोजनों का स्कूल में होना जरूरी: रविभूषण गर्ग
एसएस बाल सदन स्कूल के प्रधानाचार्य हिमांशु गर्ग ने बताया कि अमर उजाला फाउंडेशन की और से चलाया जागरूक अभियान सराहनीय है। ऐसे आयोजनों का समय- समय पर स्कूलों में आयोजन होना चाहिए। इससे विद्यार्थियों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आती है।
नियमों का ध्यान रखना जरूरी
12वीं कक्षा के छात्र वंश ने बताया कि इस जागरूक कार्यक्रम से यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी मिली। सड़क पर आते-जाते समय बच्चों को यातायात के नियमों का ध्यान रखना जरूरी है। वह अब अन्य लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करेगा।
कोहरे में सफेद पट्टी व रिफ्लेक्टर की जानकारी मिली: टिंकू
12वीं कक्षा का छात्र टिंकू ने कहा कि आजकल के युवा सड़क पर चलते समय नियमों को भूल जाते है। अब सड़कों पर लगाए गए संकेतों को ध्यान में रखकर सफर करेगा। नियमों की पालन करेगा। अमर उजाला समाचार पत्र की पुलिस पाठशाला में कोहरे में सफेद पट्टी व रिफ्लेक्टर की जानकारी मिली है।
हेलमेट व्यक्ति की सुरक्षा के लिए होता: आर्यन
10 वीं कक्षा के छात्र आर्यन ने बताया कि हेलमेट केवल चालान से बचने के लिए नहीं है। हेलमेट व्यक्ति की सुरक्षा के लिए होता है। इलेक्ट्रिक स्कूटी पर भी हेलमेट पहन कर चलना चाहिए। वह खुद भी रोजाना हेलमेट के बिना कभी स्कूटी नहीं चलाता है।
कानूनी अधिकारों का पता चला: उदय
10 वी कक्षा के छात्र उदय ने बताया कि एक ओर जहां पाठशाला से कानून की जानकारी और कानूनी अधिकारों का पता चला। वहीं पुलिस के प्रति उनकी सोच भी बदली। छात्रों ने पुलिस के हाथ मजबूत करने और बुराइयों से बचने का संकल्प भी लेना चाहिए।
बच्चों को कानून का पालन करना चाहिए: जतिन
10वी कक्षा के छात्र जतिन ने बताया कि पाठशाला के तहत मैंने सीखा कि बच्चों को कानून का पालन करना चाहिए। तभी सभ्य नागरिक बन सकेंगे। इससे ही अच्छे समाज का निर्माण हो सकेगा। गलतियों से बचना चाहिए और अच्छे वातावरण की तलाश कर स्वयं को अच्छा बनाना चाहिए। पुलिस की पाठशाला से यह जानकारी मिली।
हमें जिम्मेदार बनना होगा: चिराग
10वीं कक्षा के छात्र चिराग ने बताया कि अधिकारों के साथ-साथ हमें जिम्मेदार नागरिक बनना होगा। आज की पाठशाला से यह सीख मिली। भविष्य में अन्य लोगों को भी यातायात नियमों के बारे जागरूक बनाने का प्रयास करूंगा।
ये है नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना
हेलमेट न पहनने पर- एक हजार
सीट बेल्ट न लगाने पर- एक हजार रुपये
चालक के पास लाइसेंस न होने पर - पांच हजार
प्रदूषण पर्ची न होने पर - 10 हजार
बीमा न करवाने पर- दो हजार
आरसी न होने पर- पांच हजार
गलत दिशा में चलने का- 500
तेज गति से चलने पर- दो हजार रुपये से शुरू है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।