{"_id":"6937c1c8a98efb39ad0bac9a","slug":"video-five-year-old-girl-died-after-being-hit-by-a-canter-in-mahendragarh-2025-12-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"महेंद्रगढ़ में कैंटर की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत, आरोपी कैंटर चालक शव को फेंककर हुआ फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महेंद्रगढ़ में कैंटर की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत, आरोपी कैंटर चालक शव को फेंककर हुआ फरार
गांव बचीनी में एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले प्रवासी मजदूर की पांच वर्षीय बच्ची कैंटर गाड़ी की चपेट में घायल हो गई। कैंटर चालक घायल लड़की को उपचार दिलाने की बात कहते हुए बच्ची को लेकर मौके से निकल गया। लेकिन घायल बच्ची की मौत होने के बाद आरोपी ने गांव माधोगढ़ स्थित घाटी में बच्ची के शव को फेंक फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की सूचना के आधार पर सोमवार रात करीब 11 बजे आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा बच्ची का शव बरामद कर लिया।
गांव बचीनी में ईंट भट्ठा पर काम करने वाले उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गांव समरिया निवासी राजेंद्र की पांच वर्षीय बेटी चांदनी सोमवार सुबह गांव में ही लस्सी लेने के लिए जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आई एक कैंटर गाड़ी ने बच्ची को टक्कर मार दी। घायल होने पर आसपास के अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
इस दौरान कैंटर चालक बच्ची का उपचार कराने की बात कहकर मौके से निकल गया। लेकिन जब देर शाम तक परिजनों ने बच्ची पता लगाने का प्रयास किया तो बच्ची का कोई पता नहीं लग पाया। शाम को परिजनों ने सदर थाना महेंद्रगढ़ में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कैंटर मालिक का पता लगाया। कैंटर चालक का पता भिवानी का मिला तथा पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में कैंटर के मालिक ने जीपीएस के माध्यम से कैंटर का पता लगाया। आरोपी कैंटर चालक को रात को ही भिवानी से काबू कर पूछताछ की तो बच्ची का शव गांव माधोगढ़ की घाटी में फेंकने के बारे में पता चला। पुलिस ने माधोगढ़ की घाटी से शव को करीब रात 11 बजे बरामद कर लिया।
पुलिस टीम ने मौके से बरामद शव को देर रात नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया। सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह परिजनों के बयान के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन चिकित्सकों की हड़ताल के चलते महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो पाया तो शव को एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए नारनौल नागरिक अस्पताल भेजा गया। आरोपी कैंटर चालक को काबू कर लिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।