Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Mahendragarh/Narnaul News
›
process of election for the post of Deputy Pradhan of Kanina Nagar Palika has started in Mahindergarh. The election of the Deputy Pradhan was postponed thrice
{"_id":"68bbd61c7820f5feff04d500","slug":"video-process-of-election-for-the-post-of-deputy-pradhan-of-kanina-nagar-palika-has-started-in-mahindergarh-the-election-of-the-deputy-pradhan-was-postponed-thrice-2025-09-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"महेंद्रगढ़ में कनीना नगर पालिका उप प्रधान पद चुनाव की प्रक्रिया शुरू, तीन बार स्थगित हुआ था उप प्रधान का चुनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महेंद्रगढ़ में कनीना नगर पालिका उप प्रधान पद चुनाव की प्रक्रिया शुरू, तीन बार स्थगित हुआ था उप प्रधान का चुनाव
कनीना नगर पालिका के उप प्रधान पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शनिवार को सुबह 10 बजे से शुरू की गई। चुनाव अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत की अध्यक्षता में सबसे पहले बैठक आयोजित हुई, जिसमें नगर पालिका के 14 वार्ड पार्षदों के साथ प्रधान और दो मनोनीत सदस्य भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद सुबह 11 बजे नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें वार्ड नंबर 6 से राकेश कुमार और वार्ड नंबर 13 से सूबे सिंह ने उप प्रधान पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उप प्रधान पद के लिए कुल 14 वार्ड पार्षद और प्रधान मतदान करेंगे। दोपहर दो बजे तक मतदान प्रक्रिया पूरी कर परिणामों की घोषणा की जा सकेगी।
बता दें कि इससे पूर्व भी पहली बार 18 अप्रैल, दूसरी बार 26 अप्रैल और तीसरी बार 20 जून को चुनाव होना था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया। कनीना नगरपालिका में 14 वार्ड हैं।
उप-प्रधान बनने के लिए कम से कम 8 पार्षदों का समर्थन जरूरी है। राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि इस चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह और आरती सिंह राव का आशीर्वाद जिसे मिलेगा उसी के सिर उप-प्रधानी का ताज सजेगा।
गत 12 मार्च को नगर पालिका के चुनाव संपन्न हुए थे। लेकिन उप-प्रधान का चुनाव अभी तक अधर में लटका हुआ है। लोगों को उम्मीद है कि कनीना नगरपालिका को आज उप प्रधान मिल जाएगा जिसके बाद सदन पूरा होने से विकास कार्याें में भी तेजी आएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।