{"_id":"696ccb93e26a899d8e012cbc","slug":"video-radheshyam-sharma-joins-inld-with-thousands-of-supporters-2026-01-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल: कांग्रेस को झटका, राधेश्याम शर्मा हजारों समर्थकों संग इनेलो में शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल: कांग्रेस को झटका, राधेश्याम शर्मा हजारों समर्थकों संग इनेलो में शामिल
हरियाणा की राजनीति में इनेलो लगातार ताकतवर होती नजर आ रही है। नारनौल के पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा ने रविवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस को अलविदा कहकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की सदस्यता ग्रहण कर ली। बीपीएस बीएड कॉलेज प्रांगण में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में आयोजित जनसभा ने दक्षिणी हरियाणा की सियासत में नया संदेश दे दिया।
इससे पहले दुबलाना गांव में पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने भी सैकड़ों समर्थकों के साथ इनेलो में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। एक के बाद एक बड़े नेताओं के इनेलो में शामिल होने से कांग्रेस और भाजपा दोनों खेमों में खलबली मच गई है।
जनसभा को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल की नीतियों में विश्वास जताकर इनेलो से जुड़ने वाले सभी साथियों का पार्टी में सम्मानपूर्वक स्वागत है। उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा की जनता को जाति, धर्म और मजहब के नाम पर बांटने का काम कर रही है, जबकि इनेलो जाति-पाति से ऊपर उठकर प्रदेश को एकजुट कर आगे बढ़ाना चाहती है।
अभय चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। आम आदमी भय के साये में जी रहा है, लूट, हत्या, बलात्कार और गुंडागर्दी की घटनाएं खुलेआम हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि 2029 के चुनाव में हरियाणा की जनता भाजपा का पूरी तरह सफाया करने का मन बना चुकी है।
उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की तीसरी सरकार भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे की वजह से बनी। जनता ने उन पर भरोसा जताया, लेकिन टिकट वितरण में बंदरबांट कर अपने चहेतों को फायदा पहुंचाया गया, जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा। अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा को भी देख चुकी है और कांग्रेस को भी, अब हरियाणा इनेलो की सरकार चाहता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।