{"_id":"677e580f7ed2428e9803bde3","slug":"video-two-accused-arrested-in-bike-theft-case-in-panchkula","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पंचकूला में बाइक चोरी मामले में दो आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पंचकूला में बाइक चोरी मामले में दो आरोपी काबू
पंचकूला डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने उप निरीक्षक युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को काबू किया है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हिन्दपाल सांगवान पुत्र सत्यपाल सांगवान सेक्टर-16 पंचकूला का स्थाई निवासी है और सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल में बतौर क्लर्क तैनात है। पीड़ित ने ड्यूटी के समय बाइक को सेक्टर-6 पंचकूला स्थित ऑक्सीजन प्लांट के पास पार्क किया था। ड्यूटी से वापस आने पर बाइक ना मिली तो उन्होने इसकी शिकायत थाना सेक्टर-7 पंचकूला में दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
इस मामले में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने मुख्य सिपाही कंवरपाल की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर 2 आरोपियों को पुराना पंचकूला से काबू किया। आरोपियों की पहचान करण खान उर्फ कन्नु पुत्र लियाकत खान वासी खरक मंगौली पंचकूला व मोहित कुमार पुत्र बलबीर वासी खरक मंगोली जिला पंचकूला के रुप में हुई है। आरोपियो को माननीय अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी की गई 5 बाइक बरामद हुई है। जिनमें से 4 बाइक हरियाणा व 1 बाइक पंजाब की है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।