{"_id":"690ddcef7c36a7be930678f8","slug":"video-patriotic-wave-in-panipat-on-the-tune-of-national-song-vande-mataram-2025-11-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की धुन पर देशभक्ति की तरंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की धुन पर देशभक्ति की तरंग
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को शहर समेत पूरे जिले में कार्यक्रम किए गए। मुख्य आयोजन जिला सचिवालय सभागार में किया गया। मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन कराया गया।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि जब वंदे मातरम् गीत लिखा गया था, तब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। इस गीत ने देशवासियों में स्वाधीनता का संकल्प जगाया। वंदे मातरम् ने आजादी के परवानों को एक सूत्र में बांधा धा। इससे पहले शिक्षा मंत्री का स्वागत उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया, निगम आयुक्त डॉ. पंकज और पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारत का विचार हर युग में सर्वोत्तम रहा है। उपनिषदों के ज्ञान ने पूरी दुनिया को चकित किया। उन्होंने कहा कि हमें फिर से उसी एकता, समर्पण और संकल्प को अपनाना होगा, जिससे 2047 तक भारत को विकसित और सशक्त राष्ट्र बनाया जा सके।
विशिष्ट अतिथि पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि वंदे मातरम् हर नागरिक की आत्मा है। यह गीत हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है और देश के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का स्वर है। इसने स्वतंत्रता संग्राम के हर चरण में जन-जन को जोड़ा और राष्ट्र की चेतना को प्रज्वलित किया।
प्रदर्शनी में हर किसी को खींचा
जिला सचिवालय परिसर में वंदे मातरम् की यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका शिक्षा मंत्री ने अवलोकन किया और उसकी सराहना की। प्रधानमंत्री का वर्चुअल संदेश भी प्रसारित किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने उत्साहपूर्वक सुना। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, गजेंद्र सलूजा, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज, एसडीएम मनदीप सिंह, सीईओ डॉ. किरण, निगम संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय, डीडीपीओ राजेश शर्मा, डीपीआरओ सुनील बसताडा व डीईओ राकेश बूरा मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।