Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
VIDEO : Rewari's Sarita murder case: Two accused including Sarita's neighbour arrested, several holes made in her body with a sharp object
{"_id":"67486766c5d99c212e007d08","slug":"video-rewaris-sarita-murder-case-two-accused-including-saritas-neighbour-arrested-several-holes-made-in-her-body-with-a-sharp-object","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : रेवाड़ी का सरिता हत्याकांड: सरिता के पड़ोसी समेत दो आरोपी गिरफ्तार, शरीर में नुकीली वस्तु से किए कई छेद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
VIDEO : रेवाड़ी का सरिता हत्याकांड: सरिता के पड़ोसी समेत दो आरोपी गिरफ्तार, शरीर में नुकीली वस्तु से किए कई छेद
रेवाड़ी में पुलिस ने पटौदी निवासी एडवोकेट सरिता की हत्या कर शव को गांव रामगढ़ की नहर के पास डालने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव राजपुरोहित ने वीरवार को इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला गुरुग्राम के पटौदी के बावड़ी मोहल्ला निवासी जसवंत उर्फ आशू व गुरुग्राम के गांव गदाईपुर निवासी रमन के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी जसवंत उर्फ आशू ने बताया कि वह अपने साथी रमन के साथ सरिता को लेकर रेवाड़ी में आया था। इस दौरान उसने किसी नुकीली (सरिया नुमा) चीज से उसकी हत्या कर दी। जसवंत सरिता का पड़ोसी है और उसे अच्छी तरह से जानता है। दोनों आरोपियों के क्रिमिनल बैकग्राउंड की भी जांच पुलिस कर रही है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किन कारणों की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले में पैसों के लेनदेन की बात कही जा रही है। एक प्लाट का भी विवाद सामने आया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के बाद ही हत्या के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा। अभी प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि यह दोनों आरोपी हत्याकांड में शामिल हैं।
सरिता की बेरहमी से की हत्या
मामले में आरोपियों ने सरिता की बेरहमी से हत्या की है। सरिता के पूरे शरीर में किसी नुकीली वस्तु के साथ छेद किए गए हैं। इस बात की पुष्टि खुद सरिता के पिता भगवान दास ने भी की थी। एसपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। एसपी का कहना है कि आरोपियों को अदालत में पेश करके उचित पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया जाएगा।
पति ने क्यों दी जान, इसकी भी होगी जांच
सरिता की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी। सरिता के पति ने 2024 में रक्षाबंधन के तीन दिन पहले ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी थी। जान देने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाई थी। इस मामले में जीआरपी थाने में एक शिकायत भी दर्ज है। सरिता के पति ने यह कदम क्यों उठाया था, इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी पुलिस के पास नहीं है। पुलिस का कहना है कि इस एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है। सरिता के पति ने क्यों यह कदम उठाया था, इसका भी पता लगाया जा रहा है। प्रेस वार्ता में हत्या के लिए सुपारी की भी बात उठाई गई। मगर इस पर एसपी ने कहा कि यह अभी जांच का विषय है।
26 नवम्बर को रामगढ़ रोड के पास मिला था सरिता का शव:
एसपी रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित ने प्रेसवार्ता में बताया कि गत 26 नवम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव रामगढ़ नहर के नजदीक कच्चे रास्ते पर खून में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन उस समय शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। देर शाम बाद में शव की शिनाख्त उसके परिजनों द्वारा करवाई गई तो महिला की पहचान पटौदी के बावड़ी मोहल्ला निवासी सरिता पुत्री भगवान दास के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक महिला के पिता भगवान दास की शिकायत पर थाना सदर रेवाड़ी में मुकदमा नंबर 236, धारा 103(1),238(ए) बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद अपराध शाखा-1 रेवाड़ी व थाना सदर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मामले में दो आरोपियों जसवंत उर्फ आशू और रमन को गिरफ्तार कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।