Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
VIDEO : Youth Red Cross unit organised a road safety awareness rally in Rewari, made drivers aware
{"_id":"673f3747ff648966b50d49e7","slug":"video-youth-red-cross-unit-organised-a-road-safety-awareness-rally-in-rewari-made-drivers-aware","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : रेवाड़ी में यूथ रेडक्रॉस इकाई ने निकाली रोड सुरक्षा जागरूकता रैली, वाहन चालकों को किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : रेवाड़ी में यूथ रेडक्रॉस इकाई ने निकाली रोड सुरक्षा जागरूकता रैली, वाहन चालकों को किया जागरूक
रेवाड़ी के मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव की अध्यक्षता में एवं यूथ रेड क्रॉस को-ऑर्डिनेटर डॉ. समृद्धि के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में रोड सुरक्षा जागरूकता रैली और वर्ल्ड डायबिटीज दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विश्वविद्यालय के स्टाफ व छात्र-छात्राओं को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया।
यूथ रेड क्रॉस काउंसलर पवन कुमार व काउंसलर डॉ. जसविंदर सिंह ने बताया कि इस मौसम में बढ़ते कोहरे और गाड़ी या बाइक चलाते हुए बरती गई लापरवाही दुर्घटना को अंजाम देती है। इस रैली के माध्यम से युवाओं को वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया। सीट बेल्ट लगाना, हेलमेट पहन कर बाइक चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करना, शराब पी कर गाड़ी न चलाना, ज्यादा तेज गति से गाड़ी न चलाना और अगर रास्ते में कोई दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति मिले तो उसकी मदद करना उसको हॉस्पिटल तक पहुंचाना आदि। इस रैली के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में रक्तचाप व मधुमेह स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें सुकून हॉस्पिटल, गुरुग्राम से आए डॉक्टर अंकुश, डॉक्टर रितु मलिक, डॉक्टर करनजीत कौर ने सैकड़ो छात्र-छात्राओं वह स्टाफ का हेल्थ चेकअप किया तथा डॉक्टर ने मधुमेह के लक्षण और उससे बचाव के तौर तरीके बताएं। कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा समय-समय पर आयोजित अनेकों गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए बताया कि आज रक्तचाप एवं मधुमेह पूरे विश्व में एक महामारी के रूप में फैल रही है। हमारे देश भारत में इसके रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए 40 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को समय-समय पर अपनी जांच करवा कर सही इलाज लेना चाहिए। यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ. भारती ने मंच संचालन करते हुए कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव व डॉक्टरों की टीम का स्वागत किया। काउंसलर डॉ. रितु चौधरी ने इस कार्यक्रम के सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. अर्चना यादव, डॉ. मुकेश कुमार डॉ. विकास बत्रा, डॉ. जागीर नगर, डॉ. देवेंद्र, डॉ. सुशांत व यूथ रेड क्रॉस इकाई के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।