Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Traffic police constable robbed, assaulted while returning home after doing traffic duty from Anuppur
{"_id":"673ebb3b08521fe1540a3379","slug":"robbery-with-traffic-police-constable-while-returning-home-after-doing-traffic-duty-from-anuppur-the-accused-beat-him-up-and-took-away-the-wireless-set-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2338650-2024-11-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol: यातायात पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol: यातायात पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Thu, 21 Nov 2024 11:52 AM IST
शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ लूट और मारपीट की घटना सामने आई है। आरक्षक सुखसेन कोल अनूपपुर यातायात विभाग में पदस्थ है। घायल आरक्षक को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। अमलाई पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। तीन पुलिस की टीम बनाई गई है जो अलग-अलग क्षेत्र में दबिश दे रही है वहीं कुछ संदेहियों को भी थाने में बैठाया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि आरक्षक सुखसेन कोल अनूपपुर में ड्यूटी करके वापस अपने घर बकहो ओपीएम लौट रहा था, इसी दौरान उसके साथ यह घटना हुई है। आरक्षक अपने घर से ही अपडाउन करके ड्यूटी कर रहा था। उसके बेटे की तबीयत खराब थी जिसका इलाज कराने उसे अस्पताल लेकर जाना था।
नामजद शिकायत
घायल आरक्षक ने पुलिस को बताया कि वह बटुरा के मौहरीदाई मंदिर के समीप लघुशंका के लिए रुका था जैसे ही वह हाईवे से नीचे उतरा तभी राजू सरंगिया, संजय, सूरज सहित अन्य आरोपी आरक्षक के पास पहुंचे और मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने आरक्षक के साथ एक जहां मारपीट की वहीं आरक्षक के पास से मोबाइल और नगदी भी छुड़ा लिया। इसके अलावा आरक्षक वायरलेस सेट रखा हुआ था आरोपियों ने उस वायरलेस सेट को भी लूट लिया है।
परिचितों का हाथ
लूटपाट की इस घटना को पुलिस अब दूसरे एंगल से भी देख रही है। आरक्षक खुद बटुरा का रहने वाला है और यह घटना भी इस क्षेत्र में हुई है। पुलिस को सूचना मिल रही है कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है वह सभी आरक्षक सुखसेन कोल के परिचित हैं। यह भी बताया जा रहा है कि आरक्षक अक्सर उनके साथ देखा जाता था। इसलिए पुलिस इस घटना को पुराने रंजिश की दृष्टिकोण से भी देख रही है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।