{"_id":"673dfd4c9abde90ae3059108","slug":"video-joni-from-hq-hisar-won-in-100-meter-race-and-rahul-won-in-200-meter-race","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : 100 मीटर दौड़ में मुख्यालय हिसार का जोनी तो 200 मीटर में राहुल ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : 100 मीटर दौड़ में मुख्यालय हिसार का जोनी तो 200 मीटर में राहुल ने मारी बाजी
हिसार में विद्युत नगर स्थित खेल प्रांगण में चल रही दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की 14वीं अन्तर सर्कल खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी विभिन्न स्पर्धाओं के रोमांचक मुकाबले हुए। वॉलीबॉल के विभिन्न मुकाबले मंगलवार देर रात तक हुए। जिनमें ऑप्रेशन सर्कल भिवानी ने मुख्यालय हिसार को, ऑप्रेशन सर्कल सिरसा ने ऑप्रेशन सर्कल फरीदाबाद को, ऑप्रेशन सर्कल गुरुग्राम ने ऑप्रेशन सर्कल नारनौल को, ऑप्रेशन सर्कल रेवाड़ी ने ऑप्रेशन सर्कल जींद को, ऑप्रेशन सर्कल सिरसा ने ऑप्रेशन सर्कल हिसार को, ऑप्रेशन सर्कल भिवानी ने ऑप्रेशन सर्कल फतेहाबाद को, ऑप्रेशन सर्कल रेवाड़ी ने ऑप्रेशन सर्कल पलवल को हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल के लिए ऑप्रेशन सर्कल भिवानी का मुकाबला ऑप्रेशन सर्कल गुरूग्राम से व ऑप्रेशन सर्कल रेवाड़ी का मुकाबला ऑप्रेशन सर्कल सिरसा से होगा। इसी प्रकार एथलेटिक्स के हुए मुकाबलों में पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में मुख्यालय हिसार का जोनी प्रथम, ऑप्रेशन सर्कल फतेहाबाद का संदीप द्वितीय व ऑप्रेशन सर्कल भिवानी के नरेश तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में मुख्यालय हिसार का राहुल प्रथम, ऑप्रेशन सर्कल नारनौल के बीरेन्द्र द्वितीय व ऑप्रेशन सर्कल फतेहाबाद के विकास तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, 400 मीटर दौड़ में ऑप्रेशन सर्कल फतेहाबाद के विकास प्रथम, ऑप्रेशन सर्कल नारनौल के पवन दूसरे व तीसरे स्थान पर ऑप्रेशन सर्कल फरीदबाद के केवल रहे। 800 मीटर दौड़ में ऑप्रेशन सर्कल सिरसा के राहुल प्रथम, ऑप्रेशन सर्कल भिवानी के सचिन द्वितीय व ऑप्रेशन सर्कल रेवाड़ी के नवल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 1500 मीटर दौड़ में ऑप्रेशन सर्कल नारनौल के कृष्ण प्रथम, हिसार सर्कल जोन के संदीप द्वितीय व ऑप्रेशन सर्कल सिरसा के पंकज तृतीय स्थान पर रहे। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की खेलकूद समिति के जनरल सेके्रटरी व खेल अधिकारी रविन्द्र पानू ने बताया कि पुरुषों की लॉग जंप के मुकाबले में ऑप्रेशन सर्कल फतेहाबाद के उग्रसेन प्रथम व रिंकू द्वितीय स्थान पर और मुख्यालय हिसार के गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई जंप मुकाबलों में ऑप्रेशन सर्कल पलवल के कुलदीप ने प्रथम, ऑप्रेशन सर्कल फतेहाबाद के उग्रसेन ने द्वितीय व ऑप्रेशन सर्कल सिरसा के मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट के मुकाबलों में हिसार सर्कल जोन के दीपक ने प्रथम, ऑप्रेशन सर्कल भिवानी के विजेन्द्र ने द्वितीय ऑप्रेशन सर्कल सिरसा के रणजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में वीरवार सुबह 11:30 बजे निगम के निदेशक ऑप्रेशन विपिन गुप्ता मुख्य अतिथि और मुख्य अभियंता/ऑप्रेशन जोन हिसार से नवीन वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
डिस्कस थ्रो में मुख्यालय हिसार के रविंद्र पानू ने मारी बाजी
जैवलिन थ्रो मुकाबलों में ऑप्रेशन सर्कल फरीदाबाद के राहुल ने प्रथम, ऑप्रेशन सर्कल जींद के सुरेश ने द्वितीय व ऑप्रेशन सर्कल गुरूग्राम के कुवेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार डिस्कस थ्रो के मुकाबलों में मुख्यालय हिसार के रविंद्र पानू प्रथम, मुख्यालय हिसार के अमित द्वितीय व ऑप्रेशन सर्कल सिरसा के रणजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स के हुए मुकाबलों में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में मुख्यालय हिसार की वर्षा प्रथम, मुख्यालय हिसार की रजनी द्वितीय और हिसार सर्कल जोन की सुशीला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में मुख्यालय हिसार की वर्षा प्रथम, मुख्यालय हिसार की रजनी द्वितीय और हिसार सर्कल जोन की सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में मुख्यालय हिसार की रजनी प्रथम, हिसार सर्कल जोन की सुशीला द्वितीय और हिसार सर्कल जोन की प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जैवलिन थ्रो में हिसार सर्कल जोन की सरीना प्रथम
जैवलिन थ्रो में हिसार सर्कल जोन की सरीना प्रथम, हिसार सर्कल जोन की पूजा द्वितीय और मुख्यालय हिसार की मनीषा तृतीय स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में मुख्यालय हिसार की सोनिया प्रथम, दिल्ली जोन की हेमलता द्वितीय व हिसार सर्कल जोन की ज्योति तृतीय स्थान पर रही। लॉग जंप के मुकाबलों में मुख्यालय हिसार की वर्षा प्रथम, हिसार सर्कल जोन की सुशीला द्वितीय और हिसार सर्कल जोन की सुनीता तृतीय स्थान पर रही। हाई जंप के मुकाबलों में मुख्यालय हिसार की वर्षा प्रथम, हिसार सर्कल जोन की सुशीला
द्वितीय और दिल्ली जोन की रेनू तृतीय स्थान पर रही।
महिलाओं के बैडमिंटन मुकाबलों में मुख्यालय हिसार जोन प्रथम
बास्केटबाल के मुकाबलों में ऑप्रेशन सर्कल फरीदाबाद ने ऑप्रेशन सर्कल फतेहाबाद को, ऑप्रेशन सर्कल गुरूग्राम ने ऑप्रेशन सर्कल नारनौल को और ऑप्रेशन सर्कल भिवानी ने ऑप्रेशन सर्कल रेवाड़ी को, ऑप्रेशन सर्कल सिरसा ने ऑप्रेशन सर्कल पलवल को, ऑप्रेशन सर्कल फरीदाबाद ने ऑप्रेशन सर्कल जींद को और ऑप्रेशन सर्कल हिसार ने ऑप्रेशन सर्कल भिवानी को, मुख्यालय हिसार ने ऑप्रेशन सर्कल गुरुग्राम को हराकर आगामी मैचों में जगह बनाई है। वहीं, बैडमिंटन में पुरुषों के मुकाबलों में ऑप्रेशन सर्कल गुरुग्राम ने ऑप्रेशन सर्कल फतेहाबाद को, ऑप्रेशन सर्कल जींद ने ऑप्रेशन सर्कल सिरसा को हराया और मुख्यालय हिसार ने ऑप्रेशन सर्कल जींद को हराया। क्वार्टर फाइनल में ऑप्रेशन सर्कल फरीदाबाद ने ऑप्रेशन सर्कल हिसार को व ऑप्रेशन सर्कल भिवानी ने ऑप्रेशन सर्कल रेवाड़ी को हराकर आगामी मैचों में जगह बनाई। महिलाओं के बैडमिंटन मुकाबलों में मुख्यालय हिसार ने हिसार जोन को और दिल्ली जोन ने हिसार जोन को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसमें मुख्यालय हिसार जोन प्रथम, दिल्ली जोन द्वितीय और हिसार जोन तृतीय स्थान पर रही। दिव्यांगों के बैडमिंटन मुकाबलों में मुख्यालय हिसार ने हिसार जोन को व मुख्यालय हिसार ने दिल्ली जोन को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टेबल टेनिस में मुख्यालय हिसार प्रथम रहा
टेबल टेनिस के पुरूषों के हुए मुकाबलों में ऑप्रेशन सर्कल जींद ने ऑप्रेशन सर्कल नारनौल को, मुख्यालय हिसार ने ऑप्रेशन सर्कल पलवल को, ऑप्रेशन सर्कल रेवाड़ी ने ऑप्रेशन सर्कल फरीदाबाद को व ऑप्रेशन सर्कल फतेहाबाद ने ऑप्रेशन सर्कल सिरसा को, ऑप्रेशन सर्कल हिसार ने ऑप्रेशन सर्कल भिवानी को हराया। सेमीफाइनल मुकाबलों में ऑप्रेशन सर्कल भिवानी ने ऑप्रेशन सर्कल जींद को, ऑप्रेशन सर्कल गुरुग्राम ने ऑप्रेशन सर्कल फतेहाबाद को, ऑप्रेशन सर्कल हिसार ने ऑप्रेशन सर्कल रेवाड़ी को, ऑप्रेशन सर्कल हिसार ने ऑप्रेशन सर्कल गुरूग्राम को हराया। फाइनल मुकाबला मुख्यालय हिसार और ऑप्रेशन सर्कल गुरुग्राम के बीच हुआ। इसमें ऑप्रेशन सर्कल गुरूग्राम ने प्रथम स्थान, मुख्यालय हिसार द्वितीय व ऑप्रेशन सर्कल हिसार तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार महिलाओं के मुकाबलों में मुख्यालय हिसार जोन ने प्रथम स्थान व ऑप्रेशन जोन हिसार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
टेबल टेनिस के दिव्यांगों के मुकाबलों में प्रथमस्थान पर मुख्यालय हिसार जोन व ऑप्रेशन जोन हिसार द्वितीय स्थान पर रही।
महिलाओं के शतरंज मुकाबले में मुख्यायल हिसार की टीम प्रथम
फुटबाल के मुकाबलों में ऑप्रेशन सर्कल सिरसा ने ऑप्रेशन सर्कल गुरूग्राम को, ऑप्रेशन सर्कल भिवानी ने ऑप्रेशन सर्कल पलवल को, ऑप्रेशन सर्कल रेवाड़ी ने ऑप्रेशन सर्कल फरीदाबाद को और ऑप्रेशन सर्कल जींद ने ऑप्रेशन सर्कल नारनौल को हराकर आगामी मैचों में जगह बनाई। शतरंज मुकाबलों में प्रथम स्थान पर ऑप्रेशन जोन दिल्ली की टीम व द्वितीय स्थान पर हिसार जोन की टीम रही। इसी प्रकार महिलाओं के शतरंज मुकाबलों में मुख्यालय हिसार की टीम प्रथम व द्वितीय स्थान पर हिसार जोन की टीम रही। कबड्डी के हुए रोमांचक मुकाबलों में ऑप्रेशन सर्कल जींद ने ऑप्रेशन सर्कल नारनौल को, ऑप्रेशन सर्कल सिरसा ने ऑप्रेशन सर्कल पलवल को, ऑप्रेशन सर्कल भिवानी ने ऑप्रेशन सर्कल फरीदाबाद को और ऑप्रेशन सर्कल हिसार ने ऑप्रेशन सर्कल रेवाड़ी को मुख्यालय हिसार ने ऑप्रेशन सर्कल जींद को हराकर दूसरे राउंड के मैच में जगह बनाई। दूसरे राउंड के मुकाबलों के लिए ऑप्रेशन सर्कल भिवानी ने ऑप्रेशन सर्कल गुरुग्राम को, ऑप्रेशन सर्कल सिरसा ने ऑप्रेशन सर्कल फतेहाबाद को, ऑप्रेशन सर्कल भिवानी ने ऑप्रेशन सर्कल हिसार को हराकर आगामी मैचों में जगह बनाई।
कुश्ती में 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रवीण ने मारी बाजी
कुश्ती के 57 किलोग्राम भार वर्ग में हिसार जोन से प्रवीण प्रथम, मुख्यालय हिसार जोन से राजेन्द्र द्वितीय, 65 किलोग्राम भार वर्ग में मुख्यालय हिसार जोन में राजेश प्रथम और हिसार जोन से सुनील द्वितीय, 74 किलोग्राम भार वर्ग में हिसार जोन से पवन प्रथम और दिल्ली जोन से कर्मवीर द्वितीय स्थान, 86 किलोग्राम भार वर्ग में हिसार जोन से सोमदत्त प्रथम और मुख्यालय हिसार जोन से गौरव द्वितीय, 86 से ऊपर किलोग्राम भार वर्ग में हिसार जोन से बृजेन्द्र सिंह प्रथम और मुख्यालय हिसार जोन से गौरव दहिया द्वितीय स्थान पर रहे।
आज विद्युत नगर परिवार के सदस्यों के लिए भी होगी प्रतियोगिता
रस्साकशी के हुए मुकाबलों में ऑप्रेशन सर्कल गुरुग्राम ने ऑप्रेशन सर्कल नारनौल को, ऑप्रेशन सर्कल सिरसा ने ऑप्रेशन सर्कल जींद को, ऑप्रेशन सर्कल फतेहाबाद ने ऑप्रेशन सर्कल रेवाड़ी को, ऑप्रेशन सर्कल भिवानी ने ऑप्रेशन सर्कल हिसार को व मुख्यालय हिसार ने ऑप्रेशन सर्कल गुरूग्राम को हराया। महिलाओं के रस्साकशी के हुए मुकाबलों में मुख्यालय हिसार जोन ने ऑप्रेशन जोन हिसार को हराया। इसी प्रकार ऑप्रेशन जोन हिसार ने ऑप्रेशन जोन दिल्ली को हराया। प्रतियोगिता के दौरान वीरवार को विद्युत नगर परिवार के सदस्यों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महिलाएं, बच्चे, कर्मचारी आदि विभिन्न आयु वर्ग में कई खेलों में भाग लेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।