{"_id":"691b00897945bdc4e2086201","slug":"video-bilaspur-vishwa-hindu-parishad-officials-sent-a-memorandum-to-the-governor-to-stop-anarchic-activities-2025-11-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने अराजक गतिविधियों को रोकने के लिए राज्यपाल को भेजा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने अराजक गतिविधियों को रोकने के लिए राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद जिला बिलासपुर के पदाधिकारियों ने सोमवार को उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में प्रदेश में विशेष समुदाय के कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से बढ़ रही अराजक गतिविधियों को रोकने की मांग उठाई गई। परिषद ने आरोप लगाया कि बाहरी राज्यों से व्यापार और मजदूरी के नाम पर आने वाले कुछ लोगों की गतिविधियां संदिग्ध हैं, जिससे प्रदेश की शांतिपूर्ण संस्कृति प्रभावित हो रही है। परिषद ने चंबा, सुंदरनगर, कुल्लू, नूरपुर, ऊना, पालमपुर, नालागढ़ तथा बिलासपुर सहित कई क्षेत्रों में हाल ही में सामने आए मामलों का हवाला देते हुए कहा कि इन घटनाओं ने आम जनता में भय का माहौल पैदा किया है। चंबा में स्थानीय युवकों पर खुलेआम हुए हमले और देव प्रतिमाओं के अपमान का मामला भी विशेष रूप से उल्लेखित किया गया। विशेष समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा सुंदरनगर में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के प्रयास और उसके बाद पुलिस थाने में दबाव बनाने की कोशिश का मुद्दा भी परिषद ने उठाया। परिषद ने राज्यपाल के माध्यम से प्रदेश सरकार व प्रशासन से मांग की कि नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए। प्रदेश की संस्कृति व कानून-व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जाए। चंबा प्रकरण सहित सभी गंभीर मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर प्रांत मंत्री अधिवक्ता तुषार डोगरा, प्रांत उपाध्यक्ष विमला अंगिरस, विभाग अध्यक्ष इंदर सिंह डोगरा, विभाग मंत्री विजयपाल शर्मा, जिला सह मंत्री संजीव ढिल्लों और अधिवक्ता नंदलाल ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।