{"_id":"689f01d916711874830e77e5","slug":"video-education-minister-rohit-thakur-hoisted-the-flag-in-bilaspur-took-the-salute-of-the-grand-march-past-2025-08-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: बिलासपुर में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया ध्वजारोहण, भव्य मार्च पास्ट की ली सलामी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: बिलासपुर में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया ध्वजारोहण, भव्य मार्च पास्ट की ली सलामी
जिला स्तरीय 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बुधवार को आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) बिलासपुर के प्रांगण में बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ध्वजारोहण कर सलामी दी और पुलिस, होमगार्ड, वनमित्र तथा एनसीसी की टुकड़ियों के भव्य मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। समारोह से पहले मंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। रोहित ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह पावन अवसर हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों और राष्ट्रनिर्माताओं को स्मरण करने का है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 6 हज़ार पद भरे गए, जिनमें 4 हज़ार पद बैच के आधार पर, 484 सहायक प्रोफेसर और 685 पीजीटी के पद शामिल हैं। 3100 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है जबकि 937 टीजीटी पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सीएंडवी तथा जेबीटी पदों की भर्ती भी शीघ्र प्रारंभ होगी। मंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं, जिसके सकारात्मक नतीजे ज़मीनी स्तर पर दिख रहे हैं। एनएएस 2025 सर्वेक्षण में हिमाचल की राष्ट्रीय रैंकिंग 21वें से बढ़कर 5वें स्थान पर पहुंची है, जबकि असर रिपोर्ट में हिमाचल के बच्चों का पढ़ाई स्तर देश में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है। उन्होंने बताया कि पहली कक्षा से अंग्रेज़ी माध्यम, विद्यालयों का क्लस्टर निर्माण, एकीकृत स्कूली शिक्षा निदेशालय, आधुनिक राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल, एआई व डेटा साइंस जैसे कोर्स और जमा दो स्तर पर बागवानी को एड-ऑन विषय के रूप में लागू किया गया है। उन्होंने नशा निवारण, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण और दूध पर समर्थन मूल्य देने जैसे फैसलों को सरकार की प्राथमिकता बताया। मंत्री ने कहा कि बिलासपुर अपनी लोक संस्कृति और परंपरा के साथ वीरता के लिए भी पूरे प्रदेश में विशेष पहचान रखता है। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों, खिलाड़ियों, समाजसेवियों और अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बिलासपुरी लोकनृत्य, पंजाबी गिद्दा, हरियाणवी लोकनृत्य और देशभक्ति समूहगान ने देशभक्ति का रंग बिखेरा। इस मौके पर विधायक रणधीर शर्मा, जीत राम कटवाल, त्रिलोक जमवाल, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अध्यक्ष जिला परिषद विमला देवी, अध्यक्ष नगर परिषद कमल गौतम, जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा, शहीद परिवारों के सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।