{"_id":"670e2e928de96e6a9a006697","slug":"video-childrens-fair-organized-in-government-senior-secondary-school-hamirpur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में बाल मेले का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में बाल मेले का आयोजन
स्कूली स्तर पर विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से बाल मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में क्लस्टर स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया। इसमें हमीरपुर क्लस्टर के 18 स्कूल विद्यार्थियों ने भाग लिया। बाल मेले में विद्यार्थियों ने एकल व ग्रुप नृत्य, गायन के अलावा वाद-विवाद, क्विज, टीएलएम सहित अन्य प्रतिस्पर्धा और मॉडल प्रदर्शनी में भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के प्रधानाचार्य मुश्ताक मोहम्मद ने बताया कि शिक्षा विभाग ने अब क्लस्टर लेवल से बाल मेलों का आयोजन शुरू कर दिया है । उन्होंने बताया कि क्लस्टर लेवल बाल मेला में विजेता छात्र ब्लॉक लेबल के लिए चयनित किए जाएंगे और ब्लॉक लेवल के विजेता जिलास्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रधानाचार्य मुश्ताक मोहम्मद ने कहा कि ब्लॉक लेवल पर दो दिन का बाल मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक मेले बाद जिला स्तरीय मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें हर ब्लॉक के 20 लड़के और 20 लड़कियां भाग लेंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।