{"_id":"68bc189b002574ec42015ee1","slug":"video-kc-gautam-elected-unopposed-as-the-state-president-of-him-anchal-pensioners-association-2025-09-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: केसी गौतम निर्विरोध चुने हिम आंचल पेंशनर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: केसी गौतम निर्विरोध चुने हिम आंचल पेंशनर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष
हिम आंचल पेंशनर्स संघ के प्रदेश स्तरीय चुनाव पेंशनर भवन हमीरपुर में संपन्न हुए। चुनाव वरिष्ठ सदस्य वेद प्रकाश पाठक की अध्यक्षता में हुए। केसी गौतम को निर्विरोध हिम आंचल पेंशनर्स संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। चुनावों से पहले पूर्व मुख्य संरक्षक रमेश भारद्वाज सहित अन्य पेंशनरों के निधन पर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में पदाधिकारियों ने निवर्तमान कार्यकारिणी की दो वर्ष की गतिविधियों बारे जानकारी दी। वर्ष 2023-25 के लेखों को हाउस के सामने प्रस्तुत किया गया। इसे बैठक में सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी को भंग किया। पर्यवेक्षकों ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। प्रदेश प्रधान पद के लिए मंडी जिला से लक्ष्मी आर्य व कांगड़ा जिला प्रधान प्रीतम भारती ने केसी गौतम का नाम प्रस्तावित किया है। इसका सुभाष शर्मा सहित पूरे हाऊस ने समर्थन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष के लिए अन्य कोई नाम प्रस्तावित न होने पर केसी गौतम को सत्र 2025-27 के लिए निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष चयनित किया गय। हाउस की सर्वसहमति से प्रदेश महासचिव पद के लिए ओम राज कंवर तथा वित्त सचिव के पद के लिए शंभू राम जसवाल को निर्विरोध चयनित किया गया। कार्यकारिणी में अन्य पदाधिकारियों के मनोनयन के लिए हाउस ने खंड प्रधान को प्राधिकृत किया गया। चुनाव प्रक्रिया के बाद गवर्निंग बॉडी की पहली बैठक में योग राज शर्मा को संघ का मुख्य संरक्षक तथा संघर्ष समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बैठक में बीड़ी शर्मा, शिव कुमार कौड़ा, गंगा पटियाल, राम कुमार माखन सहित अन्य ने भाग लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।