{"_id":"696f755f67cadb75880d4b12","slug":"video-now-ex-servicemen-and-their-dependents-will-handle-the-accounting-of-the-panchayats-2026-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: अब पंचायतों का लेखा-जोखा संभालेंगे पूर्व सैनिक व उनके आश्रित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: अब पंचायतों का लेखा-जोखा संभालेंगे पूर्व सैनिक व उनके आश्रित
पंचायतों में लेखा जोखा संभालने के लिए अब पंचायत सचिव के पद पर पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों व वीर नारियों की भर्ती की जाएगी। दुर्गम स्थानों पर सेवाएं देने के बाद घर पहुंचे पूर्व सैनिकों को आरामदायक सेवाएं प्रदान करने के लिए विशेष कोटे के अनुसार विभिन्न पदों पर नियुक्तियां प्रदान की जाती हैं। इसके चलते पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों को पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त किया जाएगा। यह नियुक्ति आवश्यकतानुसार विभिन्न जिलों में की जाएगी। हिमाचल प्रदेश के पंचायत सचिव के 16 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 11, अनुसूचित जाति के लिए तीन व पिछड़ा वर्ग के लिए दो पदों पर भर्ती की जाएगी। सबसे बड़ी बात है कि यह भर्ती स्टेट कॉडर पर आधारित है। ऐसे में इन पदों पर भर्ती होने वाले पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों व वीर नारियों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिला में नियुक्ति प्रदान की जा सकती है। इन पदों के लिए रोजगार विंग सैनिक कल्याण विभाग निदेशालय हमीरपुर की ओर से स्क्रीनिंग व दस्तावेज निरीक्षण के लिए तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं। इसमें कांगड़ा, किन्नौर, लाहौल स्पिति, चंबा, शिमला, कुल्लू, हमीरपुर, सोलन, बिलासपुर मंडी, ऊना सिरमौर के पूर्व सैनिक व उनके आश्रित और वीर नारियां भाग ले सकेंगे। इन पदों के लिए स्क्रीनिंग व दस्तावेज निरीक्षण के लिए कट ऑफ डेट 31 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। कांगड़ा, किन्नौर, लाहौल स्पिति, चंबा, कुल्लू व शिमला के लिए 27 मार्च की तिथि स्क्रीनिंग व दस्तावेज के लिए निर्धारित की गई है। इसके अलावा हमीरपुर, सोलन, बिलासपुर, मंडी, सिरमौर व ऊना के पूर्व सैनिक व उनके आश्रित 31 मार्च को रोजगार कक्ष सैनिक कल्याण विभाग निदेशालय हमीरपुर में करवा सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।