Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Kangra News
›
Kangra A grand procession was taken out in Raja Ka Talab sub-tehsil on the occasion of Guru Ravidas's 649th birth anniversary
{"_id":"69771e1dd4e9df2ad70bbbc2","slug":"video-kangra-a-grand-procession-was-taken-out-in-raja-ka-talab-sub-tehsil-on-the-occasion-of-guru-ravidass-649th-birth-anniversary-2026-01-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kangra: गुरु रविदास की 649वीं जयंती पर उपतहसील राजा का तालाब में निकाली विशाल शोभा यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra: गुरु रविदास की 649वीं जयंती पर उपतहसील राजा का तालाब में निकाली विशाल शोभा यात्रा
गुरु रविदास की 649वीं जयंती पर सोमवार को गुरु रविदास सभा नेरना द्वारा उपतहसील राजा का तालाब में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन करते हुए क्षेत्र को भक्ति के रंग में रंग दिया। सोमवार दोपहर बाद मंदिर के मुख्य पुजारी जरम सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य मंदिर में गुरु रविदास महाराज की पूजा अर्चना की। इस बीच दोपहर बाद 1 बजे मुख्य मंदिर नेरना से विशाल रथ पर संत शिरोमणि गुरु रविदास के चित्र को फूल मालाओं से सजाकर जाझवां, गारन, राजा का तालाब से कुठण्डल गुरुद्वारा तक शोभा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर गुरुद्वारा नानक जोत साहिब कुठण्डल के सेवादार संत बाबा लवप्रीत सिंह ने अपने प्रवचन से साध संगत को निहाल करते हुए संत शिरोमणि गुरु रविदास के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पृथ्वी पर जब जब महापुरुष जन्म लेते हैं। तब तब हर तरफ ज्ञान की गंगा से आमजन का उद्धार हो जाता है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज ज्ञान की पराकाष्ठा की धुरी रहे हैं। उन्होंने समाज में फैली छुआछूत की बीमारी को उन्होंने अपने ज्ञान से दूर किया। जबकि दीन दुखियों को प्रभु शरण ग्रहण करने की प्रेरणा दी। उन्होंने दुनिया को सच के मार्ग चलने के लिए प्रेरित किया। वहीं समाज को हर पल उस परम परमेश्वर की महिमा का गुणगान करते हुए दीन दु:खियों की सेवा करने की राह दिखाई। इस अवसर पर उपप्रधान मास्टर ज्ञान चन्द, अमर सिंह, चरण दास, बिहारी लाल, राकेश कुमार, चरण सिंह, राकेश कुमार, हरबंस लाल, जोगिंद्र सिंह, करतार सिंह, कुलदीप कुमार, साधू राम, देस राज, प्रेम सिंह, जगदीश जग्गू, सुरेश कुमार, गोरखी राम, जीत सिंह, देव राज, पृथी सिंह, विधि सिंह, नरेश कुमार, तुलसी दास, राजकुमार, चंद लाल, लता देवी, संध्या देवी, आशा कुमारी, उर्मिला देवी, माया देवी, ललिता देवी, संतोष कुमारी, सुशीला देवी, बीना देवी, शीला देवी, नीलम कुमारी सहित अन्य गुरु प्रेमी भक्त शामिल रहे।मंदिर के मुख्य पुजारी जरम सिंह ने बताया 1 फरवरी मंदिर में सुबह दस बजे झंडा रस्म, सत्संग व लंगर का भी आयोजन किया जायेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।