Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi: A one-day training camp was organized for women from various community-level associations formed under NRLM
{"_id":"695250efd4376fe3200acb1d","slug":"video-mandi-a-one-day-training-camp-was-organized-for-women-from-various-community-level-associations-formed-under-nrlm-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: एनआरएलएम के अंतर्गत गठित विभिन्न सामुदायिक स्तरीय संघों की महिलाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: एनआरएलएम के अंतर्गत गठित विभिन्न सामुदायिक स्तरीय संघों की महिलाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
विकास खंड धर्मपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत गठित विभिन्न सामुदायिक स्तरीय संघों (सीएलएफ) की महिलाओं के लिए डॉ. अब्दुल कलाम सोसायटी फॉर ह्यूमन वेलफेयर एंड अवेयरनेस एनजीओ द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में आदर्श सीएलएफ धर्मपुर, जीवन ज्योति सीएलएफ टिहरा तथा जनचेतना सीएलएफ संधोल से जुड़ी करीब 50 महिलाओं ने सहभागिता की। शिविर के दौरान महिलाओं को मेनस्ट्रुअल हाइजीन (मासिक धर्म स्वच्छता) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। प्रशिक्षण में विशेषज्ञों ने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने, सुरक्षित सैनिटरी उत्पादों के उपयोग, स्वास्थ्य से जुड़े मिथकों को दूर करने तथा संक्रमण से बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और परिवार व समाज में स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में आजीविका संवर्धन को लेकर विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें नेशनल अवार्डी अमरजीत ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, स्वरोजगार अपनाने और समूह आधारित गतिविधियों से आय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और निरंतर प्रयास से ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बन सकती हैं। वहीं धर्मपुर खंड समन्वयक कमलेश गुलेरिया ने एनआरएलएम के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की बात कही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।