{"_id":"69493b54e7939c4eb400a1ed","slug":"video-sirmour-meritorious-students-honored-at-the-annual-awards-ceremony-of-dav-school-nahan-2025-12-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: डीएवी विद्यालय नाहन के वार्षिक पारितोषिक समारोह में नवाजे मेधावी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: डीएवी विद्यालय नाहन के वार्षिक पारितोषिक समारोह में नवाजे मेधावी
डीएवी विद्यालय नाहन का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह नवरस.., सोमवार को दोपहर बाद एसएफडीए हॉल में आयोजित हुआ। इसमें उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि मेडिकल कॉलेज नाहन के अतिरिक्त निदेशक कपिल तोमर, नगर पालिका नाहन के पूर्व अध्यक्ष संजीव शर्मा, प्रो. अमर सिंह चौहान, एसोसिएट प्रो. विवेक नेगी व डीएवी नाहन रानीताल की टीचर इंचार्ज प्रीति भारद्वार विशेष अतिथि रहीं। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने सभी विशेष अतिथियों का स्वागत रोजेट लगाकर, मफलर ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ व शॉल प्रदान कर किया। तदोपरांत विद्यार्थियों स्वागत गीत, गायत्री मंत्र और डीएवी गान प्रस्तुति किया। इसके बाद प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। तत्पश्चात शिक्षकों ने हे प्रभु दुर्गुण मेरे हर लीजिए.., भजन की प्रस्तुति दी। नर्सरी के विद्यार्थियों ने अच्छी आदतें.., विषय और एलकेजी एवं यूकेजी के विद्यार्थियों ने संयुक्त परिवार की महत्ता पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा पहली व दूसरी के विद्यार्थियों ने फास्ट फूड और उसके दुष्प्रभाव विषय पर जागरूकता संदेश दिया। तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने जय जवान जय किसान.., थीम पर देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किया। चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने मूनलाइट मिशन और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अनसंग हीरोज ऑफ फ्रीडम स्ट्रगल.., विषय पर गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने मैं भारत का आइना हूँ.., विषय पर भावपूर्ण शास्त्रीय नृत्य, सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने कृणवंतो विश्वमार्यम.., नामक नृत्य प्रस्तुत किया। आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर किया। नवमीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार के दुष्प्रभाव पर आधारित लघु नाटिका द सोशल कैंसर.., का सशक्त मंचन किया। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सज्जन संगति सही राह, कुसंगति जीवन तबाह.., शीर्षक से प्रस्तुत नाटिका ने सामाजिक चेतना का संदेश दिया। ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने समाज में बढ़ते नशे की समस्या पर आधारित नाटक निजात.., का प्रभावशाली मंचन किया। अंत में मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों ने स्कूल के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। कनिष्ठ श्रेणी में अथर्व ठाकुर (कक्षा तीसरी) व शुद्धिमा सिंह कंवर (कक्षा पांचवीं), माध्यमिक श्रेणी में अंशज बरवाल (कक्षा सातवीं) व नियति पुंडीर (कक्षा आठवीं), जबकि वरिष्ठ व वरिष्ठ माध्यमिक श्रेणी में स्वास्तिक चौहान (ग्यारहवीं) और कनिका तोमर (दसवीं) को साल के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के खिताब से नवाजा गया। अंत में डीएवी नाहन की ओर से कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों व विद्यार्थियों के लिए भोजन का भी प्रबंध किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।