Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Sirmour News
›
VIDEO : The foundation of the grand temple of Chalda Mahasu Maharaj was laid in Pashmi village of Shillai, Mahakhumli was also organized
{"_id":"65ccb3d61756acf658086223","slug":"video-the-foundation-of-the-grand-temple-of-chalda-mahasu-maharaj-was-laid-in-pashmi-village-of-shillai-mahakhumli-was-also-organized","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : शिलाई के पश्मी गांव में चालदा महासू महाराज के भव्य मंदिर की नींव रखी, महाखुमली का भी हुआ आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : शिलाई के पश्मी गांव में चालदा महासू महाराज के भव्य मंदिर की नींव रखी, महाखुमली का भी हुआ आयोजन
विधानसभा शिलाई में 2025 को चालदा महासू महाराज ने सिरमौर दौरे की इच्छा जताई है। इसका सौभाग्य शिलाई उपमंडल के गांव के पश्मी को प्राप्त हुआ है। इसके लिए पश्मी में चालदा महासू महाराज के नए मंदिर व मंदिर परिसर का भव्य निर्माण किया जा रहा है। वसंत पंचमी के पावन अवसर पर पश्मी गांव में नए चालदा महासू महाराज के मंदिर निर्माण की नींव रखी गई। इस दौरान विशेष तौर पर चार भाई महासू के बजीर दीवान सिंह के पुत्र अभिषेक राणा व चालदा महासू महाराज के माली मुन्ना बिजल्वाण उपस्थित रहे। वसंत पंचमी पर सुबह 6:00 बजे के शुभ महूर्त में मंदिर की नींव रखी गई। मंत्र उच्चारण, ढोल-नगाड़ों की थाप पर महासू महाराज की पूजन पद्धति तथा अभिषेक राणा के हाथों मंदिर के चार कोनों में अन्न से भरे ताम्र कलश को विधिवत रूप स्थापित किया गया। चालदा महासू महाराज जब भी किसी क्षेत्र में प्रवास पर जाते हैं तो उनके काफिले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु साथ चलते हैं।
वर्ष 2025 में चालदा महासू के पश्मी आगमन के लिए इन्दाऊ खश ने क्षेत्र के हर गांव में जाकर आमंत्रण दिया है, वसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर रखी गई चालदा महासू के भव्य मंदिर निर्माण की नींव के साथ महाखुमली का भी आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर चालदा महाराज के भव्य और दिव्य आगमन के विषय पर चर्चा हुई। इस महाखुमली में पावंटा के आंजभोज, मस्त भोज, जेलभोज, डाहर, बनोगे खत, लाधि क्षेत्र सहित लगभग सैकड़ों गांव के लोगों ने हिस्सा लिया। जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में चार भाई मूल पवासी, मूल वाशिक, मूल बोठा व चालदा महासू(महाशिव) न्याय के देवता माने जाते हैं। महासू महाराज को लोग ईष्ट व कुल देवता के रूप में पूजते हैं। सदाशिव चालदा महासू महाराज मुल्क मालिक माने जाते हैं। यह हमेशा उत्तराखंड की कई खतों और जिला शिमला, सिरमौर के कुछ गांव में भ्रमण पर रहते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।