{"_id":"6915c258a25f90ff790e5efc","slug":"video-inter-college-youth-festival-organised-at-una-college-participants-gave-wonderful-cultural-performances-2025-11-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"ऊना काॅलेज में अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव, प्रतिभागियों ने दीं शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऊना काॅलेज में अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव, प्रतिभागियों ने दीं शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
राजकीय महाविद्यालय ऊना में अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर मीता शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की । प्रथम सत्र में शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुतियां की गईं, जिसमें राजकीय महाविद्यालय अर्की ( सोलन ), राजकीय महाविद्यालय ऊना एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय ( शिमला ) के विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुतियां दी गईं। संध्या सत्र के विशिष्ट अतिथि चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू रहे । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नशे से दूर रहना है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य और देश का नाम रोशन करना है। कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर मीता शर्मा ने विशिष्ट अतिथि विधायक दर्शन सिंह बबलू को सम्मानित किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लोक नृत्य की प्रतियोगिताओं में राजकीय महाविद्यालय हरोली, राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर, राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी चंबा, राजकीय महाविद्यालय अर्की सोलन, राजकीय महाविद्यालय रामपुर, एचपीयू पीजी सेंटर शिमला, राजकीय महाविद्यालय आनी हमीरपुर, स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं, राजकीय महाविद्यालय भटोली की ओर से दी गईं प्रस्तुतियों ने पंडाल में समां बांधा ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।