{"_id":"6790d549d7e3da07910586c2","slug":"video-knowledge-on-nutrition-and-health-was-shared-with-the-adolescent-girls-at-govt-haroli","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली में किशोरियों को सुपोषण व स्वास्थ्य पर बांटा ज्ञान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली में किशोरियों को सुपोषण व स्वास्थ्य पर बांटा ज्ञान
महिला एंव बाल विकास विभाग के सौजन्य से बाल विकास परियोजना हरोली की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली में खंड स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी हरोली विशाल शर्मा ने की। इस कार्यशाला में चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शिखा शर्मा ने सुपोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, मासिक धर्म के दौरान किशोरियों के स्वच्छता संबंधी व्यवहार, सफाई के तरीकों, मासिक धर्म के बारे में मिथक और भ्रांतियों पर उपस्थित किशोरियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस कार्यकम में जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार व बाल विकास परियोजना अधिकारी हरोली शिव सिह वर्मा ने भी जानकारी दी। इस अवसर पर परियोजना की सुपरवाइजर नीलम सैनी, ब्लाॅक कार्डिनेटर पोषण ज्योति शर्मा , मिशिन शक्ति का स्टाफ रोहित कुमार व कनिष्ठ सहायक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में किशोरियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, स्कूल शारीरिक शिक्षक राजेंद्र सिंह वैंस भी उपस्थ्ति रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।