{"_id":"678fde63f91fe4c6ac0f348b","slug":"case-registered-against-the-operator-and-manager-of-the-spa-center-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2546809-2025-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: स्प सेंटर के संचालक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज, नियमों का नहीं कर रहे थे पालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: स्प सेंटर के संचालक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज, नियमों का नहीं कर रहे थे पालन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Wed, 22 Jan 2025 09:24 AM IST
जबलपुर के विजय नगर थानांतर्गत आदि प्लाजा कॉम्प्लेक्स में संचालित एक स्पा सेंटर में पुलिस टीम ने छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने पाया कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते हुए और बिना लाइसेंस के स्पा सेंटर संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर को सील करते हुए संचालक और मैनेजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
विजय नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि अट्रैक्शन थाई यूनिसेक्स स्पा एंड सैलून, आदि प्लाजा, विजयनगर में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के स्पा सेंटर का संचालन किया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापा मारा और संचालक आर्यन पटेल (28) निवासी साईं मंदिर के पास थाना मदन महल और मैनेजर आदर्श सिंह (24) निवासी धनवंतरी नगर थाना संजीवनी नगर से स्पा सेंटर और सैलून चलाने के संबंध में वैध कागजात मांगे। उन्होंने किसी भी प्रकार का लाइसेंस नहीं होने की बात स्वीकार की।
छापे के दौरान स्पा सेंटर और सैलून में दो महिलाएं कार्यरत मिलीं, जिन्होंने बताया कि वे 8 हजार रुपये मासिक वेतन पर काम करती हैं। स्पा और सैलून सेंटर में कई आपत्तिजनक पोस्टर भी लगे हुए थे। पुलिस ने शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर संचालक और मैनेजर के खिलाफ धारा 223 और 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले विजय नगर पुलिस ने हाट बाजार स्थित ओरो स्पा सेंटर में भी छापा मारा था। उस दौरान पुलिस को पांच युवतियां और तीन युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे। इस मामले में स्पा सेंटर की संचालिका और उसकी असिस्टेंट सहित अन्य के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।